कोरिया(एचकेपी 24 न्यूज)।छत्तीसगढ लोक सेवा आयोग रायपुर व्दारा आयोजित मुख्य नगर पालिका अधिकारी वर्ग ख एंव ग परीक्षा 2018 रविवार 5 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित होना है।इस परीक्षा के लिए जिले मे 4 परीक्षा केन्द्र निर्धारित की गयी है।शासकीय रामानुज प्रताप सिह देव स्नोतकोत्तर महाविद्यालय बैकुण्ठपुर में 400,शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुण्ठपुर में 400,मार्गदर्शन संस्थान शिक्षा महाविद्यालय बैकुण्ठपुर में 346 एंव शासकीय आदर्श कन्या उ मा वि बैकुण्ठपुर मे 389 परीक्षार्थी कुल 1535 परीक्षार्थी परीक्षा बैठेंगे।परीक्षा का सुचारु संचालन व्यवस्था हेतु कलेक्टर भोस्कर विलास सदिपान व्दारा डिप्टी कलेक्टर आर पी चौहान को परीक्षा का नोडल अधिकारी नियुक्त की गयी है।परीक्षा के दौरान निर्धारित परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण हेतु अपूर्व प्रियेश टोप्पो डिप्टी कलेक्टर कोरिया,सुबल सिह सहायक उप निरीक्षक थाना चरचा,सुश्री सुमन राज डिप्टी कलेक्टर कोरिया,विजय राठौर एस आई थाना बैकुण्ठपुर को उडनदस्ता नियुक्त की गयी है।नियुक्त उडनदस्ता रविवार 5 मई को सुबह 8 बजे जिला कोषाधालय मे उपस्थित होकर गोपनीय सामग्री जिला कोषाधालय के स्ट्रांग रुम मे रखा गया है उसको प्राप्त कर आबंटित परीक्षा केन्द्रो मे आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के साथ पहुंचाएंगे एंव परीक्षा केन्द्रो का सतत् निरीक्षण हेतु नियुक्त की गयी है।सभी दल परीक्षा समाप्ति उपरांत सीलबंध सामग्री को परीक्षा केन्द्र से जिला कोषाधालय मे जमा कराएंगे।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …