Breaking News

मालखरौदा-सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश यादव ने डिक्सी आंगनबाडी केन्द्र के बच्चो से मुलाकात कर जाना हालचाल,बच्चो को ज्ञानवर्धक जानकारियां प्रदान कर बढाया मनोबल…

मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश यादव मंगलवार 30 अप्रैल को सुबह करीब 9 बजे डिक्सी आंगनबाडी केन्द्र पहुंचकर बच्चो से चर्चा कर केन्द्र के वर्तमान वास्तविक स्थिति से रुबरु हुए।केन्द्र मे उपलब्ध सामग्रियो का उपयोग किस तरह से हो रहा है।उसके बारे मे बच्चो से चर्चा कर जानकारी प्राप्त किया।बच्चो से चर्चा कर श्री यादव ने कहा कि शत्-प्रतिशत् केन्द्र मे उपलब्ध सामग्रियो का उपयोग हो रहा है।श्री यादव ने वाटर प्यूरिफायर मशीन से शुध्द पानी बच्चो को पीने के लिए मिल रहा है या नही उसके बारे में बच्चो से जानकारी लिया।जिसमे वाटर प्यूरिफायर मशीन का पूरा लाभ मिलने का जानकारी मिला।केन्द्र का बेहतरीन तरिका से संचालन करने के लिए श्री यादव ने कार्यकर्ता एंव सहायिका प्रशंसा करते हुए कहा कि आप दोनो मिल कर केन्द्र का स्तर ऊंचा करने सभी बच्चो को केन्द्र का लाभ दिलाने निरंतर प्रयास किजिए।हम आप लोगो के साथ है।बच्चो के हित मे जो-जो प्रयास कीजिएगा।उस प्रयास को सफल बनाने हम हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।केन्द्र के कार्यकर्ता एंव सहायिका ने कहा कि केन्द्र मे अलमारी का अभाव एंव अहाता मे दरवाजा का अभाव के कारण होने वाला समस्या के बारे मे श्री यादव को जानकारी दिया।तब श्री यादव ने कहा कि अहाता मे दरवाजा लगवाने एंव केन्द्र मे अलमारी प्रबंध करवाने विभागीय अधिकारी से चर्चा कर समस्या को दूर करवाने हर संभव प्रयास करुंगा।समय-समय पर उक्त आंगनबाडी केन्द्र का दौरा कर केन्द्र का स्तर ऊंचा करने के लिए श्री यादव सुझाव देते रहते है।केन्द्र मे लगातार आने वाले बदलाव को देख कर श्री यादव ने कहा कि आने वाला समम मे डिक्सी आंगनबाडी का चर्चा जिला एंव प्रदेश स्तर पर होगा।भीषण गर्मी के बावजूद केन्द्र मे बच्चो का लगभग शत्-प्रतिशत् उपस्थिति दिखाता है,कि केन्द्र के अन्दर का माहौल बच्चो के लिए कितना अत्यधिक बढिया है।श्री यादव हमेशा कार्यकर्ता एंव सहायिका को बोलते आ रहे है,कि बाहरी दिखावा खर्च कर बदलाव लाने से केन्द्र का स्तर ऊंचा नही हो सकता है।वैसा तरिका अपना कर बच्चो का केन्द्र मे उपस्थिति भी शत्-प्रतिशत् दर्ज कर पाने भी संभव नही है।बच्चो का शत्-प्रतिशत् उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए केन्द्र के अन्दर का बदलाव लाने बेहद जरुरी है।बच्चो को यह एहसास दिलाए,कि आंगनबाडी उनके खुद का है।जहां उनके सोच विचार का ख्याल रख कर केन्द्र का संचालन की जा रही है।श्री यादव के सुझाव को विशेष ध्यान देकर डिक्सी के आंगनबाडी कार्यकर्ता एंव सहायिका संयुक्त रुप से प्रयास कर केन्द्र का स्तर लगातार ऊंचा करने मे सफल हो रहे है।अन्त मे श्री यादव ने कार्यकर्ता,सहायिका एंव बच्चो से कहा कि आप लोगो के संयुक्त प्रयास करने के परिणामस्वरुप डिक्सी का आंगनबाडी केन्द्र का स्तर लगातार ऊंचा हो रहा है।भीषण गर्मी के बावजूद गांव मे उपस्थित सभी बच्चे केन्द्र पहुंच कर अनौपचारिक शिक्षा प्राप्त कर रहे है।जिसको देख कर बहुंत अच्छा लग रहा है।श्री यादव ने आगे कहा कि जांजगीर-चाम्पा जिला के जिलाधीश महोदय श्री नीरज कुमार बंसोड जी को इस सम्बंध मे जानकारी दूंगा।इसके साथ ही आंगनबाडी केन्द्र का स्तर को ऊंचा करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर ग्रीन/व्हाईट बोर्ड,बच्चो का शारीरिक विकास के लिए एक स्प्रींग उछलने वाला और दूसरा गुब्बारा वाला झूला उपलब्ध करवा पाने संभव होगा।तो उसको करवाने का प्रयास करुंगा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सक्ती:- हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ हिन्देश कुमार यादव का औचक दौरा में शा.प्रा.शाला इंदिरा आवास सेरो(मालखरौदा) में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक शिक्षक का बूथ लेवल आफिसर आफिसर एवं अभिहित अधिकारी दोनों शिक्षको का एसआईआर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगने के कारण शाला का तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होते देख कर एसडीएम को पत्र लिख कर अपने अधिकार क्षेत्र सम्बंधित विकासखण्ड के बीईओ से आवश्यक चर्चा कर एसआईआर कार्य के कारण तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होने वाले समस्त शा.प्रा.शालाओ का जानकारी मंगा कर उन शालाओं में तालाबंदी नही होने देने समीपस्थ शा.पू.मा.वि. के एक शिक्षक को तत्कालिक रुप से उन शालाओ का संचालन करने जिम्मेदारी सौंपने आदेश जारी करवाने की मांग…

🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ …