Breaking News

बिलासपुर-परीक्षा में मिले अंकों पर शक हो तो अब सभी पुनर्मूल्यांकन के लिए कर सकते हैं आवेदन,माशिमं ने पिछले साल 0%से 20 %और 80 % से अधिक अंक अर्जित करने वालों को दी थी पात्रता,पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन एंव छाया प्रति लेने के लिए एक साथ या अलग-अलग कर सकेंगे आवेदन…

बिलासपुर(एचकेपी 24 न्यूज)।कक्षा10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अंकों की बाध्यता समाप्त कर दी है। अब वे सभी छात्र जिन्हें परीक्षा में मिले अंकों पर आशंका है, वह सभी पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे। पिछले साल प्रायोगिक तौर पर माशिमं ने नियम बदला था। इसके अनुसार पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन की पात्रता सिर्फ उन्हीं छात्रों को थी, जिनके अंक 0 से 20 या फिर 80 प्रतिशत से अधिक थे। इन्हें ही उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति लेने की पात्रता थी।छात्रों की सुविधा के लिए माशिमं ने व्यवस्था की है। इसके अनुसार छात्र चाहें तो पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन और उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकेंगे। या फिर वह तीनों के लिए एक साथ आवेदन भी कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें माशिमं से पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन और उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति के लिए निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।10वीं और 12वीं के छात्रों को परिणाम जारी होने के 15 दिन के भीतर पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन और उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद आने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। माशिमं के नाम बैंक में चालान जमा करके माशिमं के बने नोडल केंद्रों में उसे जमा करना होगा।पिछले साल प्रायोगिक तौर पर शुरू किए गए नए नियम से उन छात्रों को अधिक नुकसान हुआ, जिनके अंक 20 से अधिक और 80 फीसदी अंक से कम अंक थे। उनके अभिभावकों ने माशिमं के परीक्षा मंडल के सदस्यों, पदाधिकारियों और अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी। नए नियम से माशिमं के राजस्व में भी कमी आई थी।पुराने नियम में सभी छात्रों को पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन और उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति लेने की पात्रता थी। इसी नियम को अब एक बार फिर लागू किया जा रहा है, ताकि जिन छात्रों को वार्षिक परीक्षा में मिले अंकों में आशंका हो और उन्हें लगता है कि उनके अंक और बढ़ सकते हैं, वह माशिमं के नियमों का पालन करते हुए आवेदन कर सकेंगे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सक्ती:- हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ हिन्देश कुमार यादव का औचक दौरा में शा.प्रा.शाला इंदिरा आवास सेरो(मालखरौदा) में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक शिक्षक का बूथ लेवल आफिसर आफिसर एवं अभिहित अधिकारी दोनों शिक्षको का एसआईआर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगने के कारण शाला का तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होते देख कर एसडीएम को पत्र लिख कर अपने अधिकार क्षेत्र सम्बंधित विकासखण्ड के बीईओ से आवश्यक चर्चा कर एसआईआर कार्य के कारण तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होने वाले समस्त शा.प्रा.शालाओ का जानकारी मंगा कर उन शालाओं में तालाबंदी नही होने देने समीपस्थ शा.पू.मा.वि. के एक शिक्षक को तत्कालिक रुप से उन शालाओ का संचालन करने जिम्मेदारी सौंपने आदेश जारी करवाने की मांग…

🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ …