जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा नगर पालिका अधिकारी श्रेणी ख एवं ग के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा पांच मई को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जा रही है। कलेक्टर श्री नीरज बनसोड़ के निर्देश पर परीक्षा के लिए जिले में 15 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इस परीक्षा में 5 हजार 361 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए केन्द्रवार उड़नदस्ता दल प्रभारी अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। परीक्षा केन्द्र शासकीय जाज्वल्य देव नवीन कन्या महाविद्यालय जांजगीर, परीक्षा केन्द्र शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर खोखराभांठा और परीक्षा केन्द्र केन्द्रीय विद्यालय जांजगीर मुनुन्द रोड के लिए तहसीलदार जांजगीर श्री पी के गुप्ता, परीक्षा केन्द्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट), परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक विवेकानंद मार्ग जांजगीर एवं परीक्षा केन्द्र ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिंक रोड जांजगीर के लिए नायब तहसीलदार श्रीमती सीता शुक्ला और परीक्षा केन्द्र हनुमान बगस गट्टानी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर, परीक्षा केन्द्र एच जी एम जयभारत इंग्लिश मीडियम स्कूल जांजगीर और परीक्षा केन्द्र ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर अकलतरा रोड के लिए नवागढ़ के प्रभारी तहसीलदार श्री संजय मीन्ज को उड़नदस्ता दल के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह परीक्षा केन्द्र शासकीय एमएमआर स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांपा वार्ड नंबर 22 जगदल्ला चांपा, लायंस इंग्लिश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा एवं सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीडीएम हास्पिटल के पास चांपा के लिए चांपा के प्रभारी तहसीलदार श्री राम विजय शर्मा और परीक्षा केन्द्र कृषि महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र जांजगीर , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरपाली, बरपाली चैक चांपा और परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोजपुर चांपा के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री आर के कृपाल को उड़नदस्ता दल के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Check Also
सक्ती:- डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय आना-जाना करने का निर्धारित समय नही होने,सामान्य काम के लिए लोगों को 15-15/20-20 दिनो तक आज जाऊंगा कल जाऊंगा कार्यालय करके लोगों को घूमाने,मोबाईल कॉल से संपर्क करने पर आज बहुंत बीजी हूं कल देखता हूं परसों देखता हूं बोल कर लोगों को कार्यालय का चक्कर कटवा कर परेशान करने वाला पटवारी के खिलाफ जनहित का दृष्टिकोण से नियमानुसार उचित कार्यवाही कर पटवारी का मनमानी कार्य शैली में सुधार करवाने एवं मुख्यालय में निवास कराने सुनिश्चित करवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर एवं एसडीएम को लिखा पत्र…
🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय …
HKP24News Online News Portal