जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)।लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण में आज मंगलवार 23 अपै्रल को जांजगीर-चांपा जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। जिले के सभी 1407 मतदान केन्द्रों में मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुई। मतदान में बुजूर्ग मतदाताओं के साथ नये मतदाताओं ने बुलंद हौसलों के साथ घर से निकलकर लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और कतारबद्ध होकर उत्साहपूर्ण वातावरण में अपने मताधिकार का उपयोग किया।लोकसभा निर्वाचन में विकासखण्ड पामगढ़ के ग्राम लगरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 38 में 99 वर्षीय श्रीमती रोहिनी देवी और ग्राम पंचायत तुषमा के दृष्टिबाधित श्री लक्ष साहू ने मतदान कर सबको आश्चर्यचकित किया उनका यह मतदान सबके लिए प्रेरणादायक साबित हुआ। ऐसे ही सभी मतदाताओं को लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने की अपील की। इसी तरह विकासखण्ड बलौदा के ग्राम जर्वे च के वयोवृद्ध श्री सीताराम ने अपने सहयोगी के साथ मतदान केन्द्र पहुंचे और मतदान किया। उनका मतदान करना लोकतंत्र में भागीदारी को दर्शा रहा था। इसी तरह ग्राम जर्वेे की ही युवाओं, महिलाओं और बुजूर्गो ने कतारबद्ध खड़े होकर अपने बारी का इंतजार कर मतदान किया। जो लोकतंत्र की मजबूती को सार्थकता प्रदान कर रहा था। इसी तारतम्य में जांजगीर के वार्ड नंबर 18 की नये मतदाता कुमारी यामिनी राठौर एवं वार्ड क्रमांक 3 की नये मतदाता कुमारी स्वाती दुबे ने लोकतंत्र में विश्वास जताते हुए अपना अमूल्य मत दिया। जिले के सक्ती विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कांदानारा में स्थापित आदर्श (संगवारी मतदान केन्द्र) क्रमांक 146 में मतदान करने पहुंचे मतदाताओं का टीका लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया और मतदाताओं ने क्रम से मतदान में हिस्सा लिया। इसी क्रम में तृतीय लिंग समुदाय ने भी पीछे नहीं रहा और उन्होंने देश के महापर्व में शामिल होकर नैला मतदान केन्द्र क्रमांक 77 में मतदान कर लोकतंत्र में अपनी आस्था व्यक्त किया।
Check Also
सक्ती:- डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय आना-जाना करने का निर्धारित समय नही होने,सामान्य काम के लिए लोगों को 15-15/20-20 दिनो तक आज जाऊंगा कल जाऊंगा कार्यालय करके लोगों को घूमाने,मोबाईल कॉल से संपर्क करने पर आज बहुंत बीजी हूं कल देखता हूं परसों देखता हूं बोल कर लोगों को कार्यालय का चक्कर कटवा कर परेशान करने वाला पटवारी के खिलाफ जनहित का दृष्टिकोण से नियमानुसार उचित कार्यवाही कर पटवारी का मनमानी कार्य शैली में सुधार करवाने एवं मुख्यालय में निवास कराने सुनिश्चित करवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर एवं एसडीएम को लिखा पत्र…
🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय …
HKP24News Online News Portal