जांजगीर चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)। संसदीय क्षेत्र जांजगीर-चांपा के लिए कल मंगलवार 23 अपै्रल को प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर ने आज संयुक्त रूप से शासकीय पालिटेक्निक कालेज के प्रांगण से जिले में स्थापित 30 संगवारी मतदान केन्द्रो के लिए नियुक्त महिला मतदान अधिकारियो-कर्मचारियो को हरी झण्डी दिखाकर संबंधित संगवारी मतदान केन्द्र के लिए रवाना किया। संगवारी मतदान केन्द्रो में महिला अधिकारियो-कर्मचारियो द्वारा ही मतदान करायेंगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने महिला अधिकारी कर्मचारियो को आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए निर्भीक और स्वतंत्र होकर मतदान कराने एवं अपने दायित्वो पर खरा उतरने की समझाईश दी और उनका उत्साहवर्धन किया। उल्लेखनीय है कि जिले में प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मंे पांच संगवारी मतदान केन्द्र के मान से 30 संगवारी मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें विधानसभा क्षेत्र अकलतरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 51 बलौदा, मतदान केन्द्र क्रमांक 116 जावलपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 155 अकलतरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 216 तरौद, मतदान केन्द्र क्रमांक 217 तरौद, विधानसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा के मतदान केन्द्र क्रमांक 9 बनारी, मतदान केन्द्र क्रमांक 137 पेण्ड्री, मतदान केन्द्र क्रमांक 104 जांजगीर -नैला, मतदान केन्द्र क्रमांक 189 सेमरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 207 नवागढ़, विधानसभा क्षेत्र सक्ती के मतदान केन्द्र क्रमांक 96 गहरीनमुड़ा, मतदान केन्द्र क्रमांक 146 कांदानारा, मतदान केन्द्र क्रमांक 156 सक्ती, मतदान केन्द्र क्रमांक 161 सक्ती, मतदान केन्द्र क्रमांक 224 बोईरडीह, विधानसभा क्षेत्र चन्द्रपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 193 डभरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 195 डभरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 198 छुहीपाली, मतदान केन्द्र क्रमांक 211 जवाली, मतदान केन्द्र क्रमांक 212 जवाली, विधानसभा क्षेत्र जैजैपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 74 जैजैपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 80 जैजैपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 69 जर्वे, मतदान केन्द्र क्रमांक 239 छपोरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 246, भेड़ीकोना और विधानसभा क्षेत्र पामगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 52 पामगढ़, मतदान केन्द्र क्रमांक 53 पामगढ़, मतदान केन्द्र क्रमांक 112 गोधना, मतदान केन्द्र क्रमांक 159 सुकूलपारा, मतदान केन्द्र क्रमांक 161 सुकूलपारा को संगवारी मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।
Check Also
सक्ती:- डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय आना-जाना करने का निर्धारित समय नही होने,सामान्य काम के लिए लोगों को 15-15/20-20 दिनो तक आज जाऊंगा कल जाऊंगा कार्यालय करके लोगों को घूमाने,मोबाईल कॉल से संपर्क करने पर आज बहुंत बीजी हूं कल देखता हूं परसों देखता हूं बोल कर लोगों को कार्यालय का चक्कर कटवा कर परेशान करने वाला पटवारी के खिलाफ जनहित का दृष्टिकोण से नियमानुसार उचित कार्यवाही कर पटवारी का मनमानी कार्य शैली में सुधार करवाने एवं मुख्यालय में निवास कराने सुनिश्चित करवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर एवं एसडीएम को लिखा पत्र…
🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय …
HKP24News Online News Portal