जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)।कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफिसर श्री नीरज कुमार बनसोड़ द्वारा जांजगीर-चांपा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में महिलाओं और दिव्यांग अधिकारी कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए प्रत्येक विधानसभा मे पांच संगवारी मतदान केन्द्र के मान से 40 संगवारी मतदान केन्द्र और प्रत्येक विधानसभा मे एक दिव्यांग मतदान केन्द्र के मान से आठ दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाये हैं। इन सभी 40 संगवारी मतदान केन्द्र में पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी क्रमांक 1 तक महिलाएं और सभी आठ दिव्यांग मतदान केन्द्र में पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी क्रमांक 1 तक सभी अधिकारी-कर्मचारी दिव्यांग हांेगे। इन अधिकारी कर्मचारियों द्वारा ही मतदान कराये जाएंगे। इन मतदान केन्द्रों में मतदाताओ के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी गई है।जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बनसोड़ ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले के विधानसभा क्षेत्र अकलतरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 51 बलौदा, मतदान केन्द्र क्रमांक 116 जावलपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 155 अकलतरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 216 तरौद, मतदान केन्द्र क्रमांक 217 तरौद, विधानसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा के मतदान केन्द्र क्रमांक 9 बनारी, मतदान केन्द्र क्रमांक 137 पेण्ड्री, मतदान केन्द्र क्रमांक 104 जांजगीर -नैला, मतदान केन्द्र क्रमांक 189 सेमरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 207 नवागढ़, विधानसभा क्षेत्र सक्ती के मतदान केन्द्र क्रमांक 96 गहरीनमुड़ा, मतदान केन्द्र क्रमांक 146 कांदानारा, मतदान केन्द्र क्रमांक 156 सक्ती, मतदान केन्द्र क्रमांक 161 सक्ती, मतदान केन्द्र क्रमांक 224 बोईरडीह, विधानसभा क्षेत्र चन्द्रपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 193 डभरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 195 डभरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 198 छुहीपाली, मतदान केन्द्र क्रमांक 211 जवाली, मतदान केन्द्र क्रमांक 212 जवाली, विधानसभा क्षेत्र जैजैपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 74 जैजैपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 80 जैजैपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 69 जर्वे, मतदान केन्द्र क्रमांक 239 छपोरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 246, भेड़ीकोना और विधानसभा क्षेत्र पामगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 52 पामगढ़, मतदान केन्द्र क्रमांक 53 पामगढ़, मतदान केन्द्र क्रमांक 112 गोधना, मतदान केन्द्र क्रमांक 159 सुकूलपारा, मतदान केन्द्र क्रमांक 161 सुकूलपारा को संगवारी मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।बलौदाबाजार-भांठापरा जिले के विधानसभा बिलाईगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 172 भटगांव (शहर), मतदान केन्द्र क्रमांक 202 बिलाईगढ़ (शहर), मतदान केन्द्र क्रमांक 206 भण्डोरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 208 खुरसुला, मतदान केन्द्र क्रमांक 217 सलिहा एवं विधानसभा कसडोल के मतदान केन्द्र क्रमांक 138 कसडोल (शहर), मतदान केन्द्र क्रमांक 257 पलारी (शहर), मतदान केन्द्र क्रमांक 147 दर्रा, मतदान केन्द्र क्रमांक 237 बिनौरी एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 331 घोटिया को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह दिव्यांग मतदान केन्द्रों मंे जांजगीर-चांपा जिले के विधानसभा क्षेत्र अकलतरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 166 अकलतरा, विधानसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा के मतदान केन्द्र क्रमांक 94 जांजगीर-चांपा, विधानसभा क्षेत्र सक्ती के मतदान केन्द्र क्रमांक 160 सक्ती, विधानसभा क्षेत्र चन्द्रपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 191 डभरा, विधानसभा क्षेत्र जैजैपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 75 जैजैपुर और विधानसभा क्षेत्र पामगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 9 व्यासनगर नंदेली और बलौदाबाजार-भांठापारा जिले के विधानसभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 194 गोविंदवन एवं विधानसभा क्षेत्र कसडोल के मतदान केन्द्र क्रमांक 145 चांटीपाली को दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …