राजनांदगांव(एचकेपी 24 न्यूज)। दुल्हन लाने से पहले एक दूल्हा गुरुवार को बारात लेकर वोट डालने पहुंचा। जिसे देखकर लोग भी ये कहे बिना नहीं रह पाए, भाई मान गए दूल्हे राजा। यह ताजा घटना राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र का है। जहां कान्हारपुरी के रहने वाले रामकुमार साहू, पिता चिंता राम साहू ने शासकीय उमा. शाला जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दूल्हे राजा रामकुमार ने बताया कि वोट नहीं डालने का मलाल अगले पांच साल तक रहता। इसलिए बारातियों के साथ वोट डालने आया हूं।कान्हारपुरी के जागरूक मतदाता रामकुमार की शादी महाराष्ट्र में हो रही है। बूथ क्रमांक 147 में सजे-धजे दूल्हे को देखकर लोग भी हैरान रह गए। जागरूक वोटर का उत्साहवर्धन करते हुए लोगों ने तालियां बजाकर उसे शादी की शुभकामनाएं दी।राजनांदगांव जिले के ग्राम पंचायत खादी के मतदाता बूथ क्रमांक 683 में भी एक दूल्हा बारात निकलने से पहले वोटिंग करने पहुंचा। अपने दोस्तों के साथ पहुंचे दूल्हे ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।राजनांदगांव जिले में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरु हुआ है। सुबह 11 बजे तक जिले में 30.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान डोंगरगांव विधानसभा में 42 प्रतिशत हुआ है। वहीं सबसे कम पंडरिया विधानसभा में सुबह 11बजे तक 19 प्रतिशत ही मतदान हुआ था।
विधानसभावार सुबह 11 बजे तक मतदान मतदान का प्रतिशत
कवर्धा – 21 प्रतिशत
पंडरिया – 19 प्रतिशत
खैरागढ़ – 39 प्रतिशत
डोंगरगढ़ – 32प्रतिशत
राजनांदगांव- 24 प्रतिशत
डोंगरगांव – 42 प्रतिशत
खुज्जी – 40 प्रतिशत
मोहला -मानपुर – 41 प्रतिशत
HKP24News Online News Portal