Breaking News

डभरा-युवा सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश यादव का दौरा के दौरान नजर पडा आम का पेड पर,स्कूल ड्रेस पहने कुछ बच्चे आम तोडने पेड में पत्थरबाजी कर रहे थे,तो पेड मे आम तोडने चढे बच्चे पत्थर लग रहा है,पत्थर लग रहा है चिल्ला रहे थे,आवाज सुनाई देने पर सक्रियता दिखाते हुए बाईक से उतर कर भागते दौडते हिन्देश पहुंचे आम पेड के पास,बच्चो का पत्थरबाजी बन्द कराकर पेड मे चढे बच्चो को सुरक्षित पेड से नीचे उतरवाया,बच्चे घर से तो स्कूल पढने निकले थे,पर अवकाश होने के वजह से स्कूल संचालन होने का पूरा समय पेड मे चढ कर आम तोडने एंव पत्थरबाजी कर आम तोडने का योजना बना कर चल रहे थे,अनजाने मे पेड के नीचे आम तोडने के चक्कर मे पेड मे चढे बच्चो को पत्थर से नुकसान पहुंचा रहे थे,हिन्देश का छोटा सा सक्रिय प्रयास के वजह से बच्चे चोटिल होने से सुरक्षित बचे,बच्चो को पहुंचवाया अपने-अपने घर,बच्चो से हिन्देश ने कहा देश और समाज को आगे ले जाने आप बच्चो और हमको अपनी-अपनी भूमिका निभाना है,ऐसा कार्य कर स्वयं के साथ ही अपने दोस्तो को नुकसान पहुंचाने का नही करे प्रयास…

डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।युवा सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश कुमार यादव बुधवार 17 अप्रैल को आम जन को मतदान करने का महत्व के बारे मे जागरुक कर शत्-प्रतिशत् मतदान करवाने जन सम्पर्क कर रहे थे।इस दौरान बांधापाली के ढेखरापाली मुहल्ला का खेत तरफ से कुछ बच्चो का आवाज आ रहा था।उस आवाज को सुन कर श्री यादव बाईक से उतर कर खेत तरफ पहुंच गये।जहां आम पेड मे कुछ बच्चे स्कूल ड्रेस पहन कर चढे हुए थे।वही कुछ बच्चे स्कूल ड्रेस पहने पेड के नीचे पत्थरबाजी कर आम तोडने मे लगे थे।पेड के ऊपर चढे बच्चो को नीचे पत्थरबाजी कर आम तोडने का प्रयास करने वाले बच्चो को पत्थर लग रहा था।इसलिए बच्चे पत्थर लग रहा है,पत्थर लग रहा है करके आवाज दे रहे थे।अनचाने मे पत्थरबाजी कर आम तोडने वाले बच्चे अपने ही दोस्तो को नुकसान पहुंचने मे लगे थे।इस स्थिति को देख कर श्री यादव सर्व प्रथम बच्चो का पत्थरबाजी को बन्द करवाया।उसके पश्चात् पेड मे चढे बच्चो को उतरवाया।पेड से उतरने वाले बच्चो से कोई चोट नही लगा करके जानकारी लिया।बच्चो ने कहा कि पत्थर लग रहा था।लेकिन चोट नही लगा है।और बार-बार पत्थर लगता।उस स्थिति मे पत्थर जरुर लग जाता।श्री यादव ने पूछा कि इधर कैसे आए हो?स्कूल तरफ क्यू नही गये हो?बच्चो ने कहा कि अपने प्रायमरी स्कूल तरफ गये थे।छूट्टी होने का जानकारी मिला,तो इधर आम तोडने आ गये थे।बच्चो ने कहा कि घर मे जाकर और क्या करेंगे?इसलिए पूरा 11:30 बजे तक इधर ही रह कर आम तोडने का सोच रहे थे।उनके बात सुन कर श्री यादव ने कहा कि आम तोडने के लिए पत्थरबाजी करने एंव पेड मे चढ कर आम तोडने से आप लोगो को चोट लग सकता है।इससे सुरक्षित बचने के लिए इस तरह के कार्य को बन्द कर सीधा अपने-अपने घर जाना है।जहां बढिया पढाई-लिखाई को करना है।श्री यादव ने कहा कि आप सभी बच्चो को समाज एंव देश हित मे भूमिका निभाना है।इस तरह का कार्य कर स्वयं के साथ ही अपने दोस्तो को नुकसान पहुंचाने का प्रयास नही करना है।सभी बच्चो को समझाईस देकर अपने-अपने घर भेज दिया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …