जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)। निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार (आरटीई) में दाखिले की प्रक्रिया भी इस बार हाइटेक तरीके से होगी। सीट संख्या से ज्यादा आवेदन आने वाले स्कूलों में सीटों का बंटवारा इस बार लॉटरी से नहीं बल्कि सॉफ्टवेयर के जरिए होगा। इसके लिए ही शासन ने चार दिन पहले एक सिटीजन एप नाम का मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया गया है। ऑनलाइन आवेदन के लिए 15 अप्रैल अंतिम दिन है। यानी इस तारीख तक आवेदन नहीं कर पाए तो बच्चे का दाखिला कराने से चूक जाएंगे। इस मोबाइल एप से घर बैठे आवेदन भी किया जा सकता है।उल्लेखनीय है कि जांजगीर-चांपा जिले में इस बार निजी स्कूलों के 6600 सीटों में गरीब बच्चों को प्रवेश दिया जाना है। इसके लिए शनिवार तक 5800 आवेदन आ चुके थे। ज्यादातर पालकों ने अपने बच्चों के दाखिले के लिए बड़े अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को चुना है जिसके कारण निर्धारिट सीटों से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। जैसे नर्सरी में 20 सीट है तो आवेदन 40 से ज्यादा आए हैं। ऐसे में इस साल यहां लॉटरी साफ्टवेयर के जरिए होगी जिसमें पात्र आवेदन के आधार पर आटोमेटिक 20 बच्चों को दाखिला मिल जाएगा। बाकी आवेदन भी अगर पात्र होंगे तो पालकों ने जिन दो और स्कूलों का चुनाव किया होगा, उन स्कूलों के रिक्त सीटों में दाखिला मिल जाएगा।शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में बच्चों को 25त्न सीट पर दाखिला दिया जाना है। इसके लिए एक मार्च से एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। ऑनलाइन आवेदन मंगाया जा रहा है। जिन स्कूलों के लिए जितने भी आरटीई के तहत आवेदन आ रहे हैं, उनकी जांच के बाद निर्धारित सीटों से ज्यादा आवेदन आने पर लॉटरी निकाली जाती है। पिछले साल पर्ची सिस्टम से लॉटरी निकाली गई थी, लेकिन इस साल यह लॉटरी ऑनलाइन ही होगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने सॉफ्टवेयर लांच कर दिया है। जिससे एक क्लिक पर ही लॉटरी हो जाएगी। जिन बच्चों के नाम से लॉटरी रिजल्ट आएगा, उन्हीं को ही एडमिशन मिलेगा। जिन स्कूलों में निर्धारित सीट से कम आवेदन आए हैं, वहां बच्चों को सीधे प्रवेश दिया जाएगा। वहां इस सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होगी।
Check Also
सक्ती:- डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय आना-जाना करने का निर्धारित समय नही होने,सामान्य काम के लिए लोगों को 15-15/20-20 दिनो तक आज जाऊंगा कल जाऊंगा कार्यालय करके लोगों को घूमाने,मोबाईल कॉल से संपर्क करने पर आज बहुंत बीजी हूं कल देखता हूं परसों देखता हूं बोल कर लोगों को कार्यालय का चक्कर कटवा कर परेशान करने वाला पटवारी के खिलाफ जनहित का दृष्टिकोण से नियमानुसार उचित कार्यवाही कर पटवारी का मनमानी कार्य शैली में सुधार करवाने एवं मुख्यालय में निवास कराने सुनिश्चित करवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर एवं एसडीएम को लिखा पत्र…
🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय …
HKP24News Online News Portal