Breaking News

दुर्ग-18 तक सभी को मिल जाएगी वोटर पर्ची, स्ट्रांग रूम में आखिरी लेयर तक सिक्योरिटी,सीसीटीवी से भी निगरानी…

दुर्ग(एचकेपी 24 न्यूज)।लोकसभा के चुनावी कार्यों का रिव्यू करने छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू शनिवार को दुर्ग पहुंचे। निर्वाचन के लिए की गई तैयारी और व्यवस्था का जायजा लेने साइड विजिट किए। इसके बाद अफसरों के साथ बैठक की। सबसे पहले मतगणना के लिए रूंगटा काॅलेज, भिलाई में बनाए गए स्ट्रांग रूम का मुआयना किया। यहां उन्होंने मतगणना के लिए किए गए उपायों का बारीकी से विधानसभावार निरीक्षण किया। साहू ने स्ट्रांग रूम के साथ ही मतगणना कक्ष को देखा। इस दौरान उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस प्रशासन सहित अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना का कार्य पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न हो, इसके लिए सभी जरूरी और आवश्यक पहल सुनिश्चित करने के लिए कहा है।साहू ने बताया कि किसी मतदान केन्द्र में यदि किसी ईवीएम में कोई बाधा उत्पन्न होती है तो हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि आधा से एक घंटे के भीतर नए मशीन की व्यवस्था हो जाएगी। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में सहभागी बनाने के लिए सभी मतदान केन्द्रों में रैम्प, व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। दिव्यांग मतदाता मतदान करने में असमर्थ होने की स्थिति में वह अपनी सहायता के लिए एक सहायक नियुक्त कर सकता है। इसके साथ ही दिव्यांगों की सहायता के लिए स्काउट गाईड, एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थियों की भी सहभागिता रहेगी।वोटिंग पर्ची सभी को बांटे: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी साहू ने कहा, मतदाता पर्ची का वितरण सबसे अहम है। सभी मतदाताओं तक पर्ची पहुंच जाए, यह सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित आनंद ने बताया कि चार विधानसभाओं में पर्ची वितरण का कार्य आरंभ हो चुका है। 18 अप्रैल तक मतदाता पर्ची का वितरण कार्य पूरा हो जाएगा। सभी सेक्टर आफिसर इस कार्य पर नजर रखे हुए हैं और हर दिन की रिपोर्टिंग उपलब्ध करा रहे हैं।सीईओ ने कहा कि पारदर्शी और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सबसे अहम है। हर स्तर पर सुरक्षा पंक्ति तैयार की जाए। सीसीटीवी कैमरा की लोकेशन ऐसी होनी चाहिए कि मानीटर स्क्रीन पर साफ-साफ तस्वीर दिखती रहे। सीईओ ने कहा कि इसके लिए आज स्ट्रांग रूप में निरीक्षण के दौरान निर्देश भी दिए गए हैं। उसके अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने वेबकास्टिंग की तैयारियों की जानकारी भी ली।सीईओ ने कहा कि दिव्यांगों की सुविधा पर विशेष ध्यान दें। मतदान केंद्रों में दिव्यांग मितान दिव्यांगों को मतदान में सहायता दें। व्हील चेयर, रैंप, टायलेट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।सीईओ ने कहा कि कंट्रोल रूम प्रभारी की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। यह सुनिश्चित करें कि पूरे समय वो अपने कार्यस्थल पर मौजूद रहें। कंट्रोल रूम प्रभारी के सहयोग के लिए आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा सकती है।सीईओ ने कहा कि युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करने मतदान केंद्रों के बाहर सेल्फी जोन बनाए जाएंगे। सेल्फी जोन में मतदाता अपने फोटो ले सकते हैं और सेल्फी आयोग को प्रेषित कर सकते हैं। सबसे अच्छी सेल्फी का चयन कर इन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।मुख्य पदाधिकारी साहू ने कहा, दिव्यांगों के वाहन को बाहर रोका नहीं जाएगा। वे सीधे मतदान परिसर तक बिना किसी रूकावट व बाधा के पहुंच सकेंगे। साहू ने कहा कि स्वीप प्लान के जरिए जिले में पूर्व निर्वाचन में हुए मतदान के प्रतिशत बढ़ाने लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …