Breaking News

हिन्देश यादव:-जो वोट नहीं देते वो खो देते है सरकार से सवाल करने का हक,आप अपने हक पाने सरकार से सवाल पूछने का अधिकार पाने मतदान जरुर करे,शत्-प्रतिशत् मतदान करवाने का मंशा से हिन्देश यादव व्दारा hkp24news.com मे लिखे विशेष लेख जरुर पढिए…

हिन्देश यादव(एचकेपी 24 न्यूज)।वर्तमान में देश की जो राजनीतिक हालत है उसके लिए केवल राजनीतिक दल व राजनेता ही दोषी नहीं हैं। कहीं न कहीं हम सभी जिम्मेदार हैं क्योंकि मतदान और सही चुनाव हमारी जिम्मेदारी है।आम चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान हो चुका है।उम्‍मीद है कि इस बार मतदान का प्रतिशत पिछले आम चुनावों के मुकाबले बढ़ेगा।देखा जाए तो चुनाव आयोग भी इसके लिए हर चुनाव में अपने स्‍तर पर प्रयास करता है, लेकिन इसके बावजूद ऐसे लोगों की संख्‍या काफी ज्‍यादा है जो मतदान नहीं करते है। लोकतंत्र के लिए समस्या हैं वोट न करने वाले
चुनाव में कम मतदान चिंता की बात है। हमारे लोकतंत्र में सबको समान मताधिकार है। चाहे अमीर का हो या गरीब का, सबके वोट की कीमत एक है। आपका एक वोट देश में बडे स्तर पर बदलाव ला सकता है। इस बार चूक गए तो अगला मौका पांच साल बाद ही मिल पाएगा। वैसे भी जो लोग वोट नहीं देते, उनको सरकार से सवाल करने का कोई हक नहीं है। आमतौर पर देखने में आता है कि जो लोग वोट नहीं देते, वे ही राजनीति और राजनेताओं पर टिप्‍पणी ज्‍यादा करते हैं। ऐसे लोग हमारी लोकतांत्रिक व्‍यवस्‍था के लिए गंभीर समस्‍या हैं।लोकतंत्र का मतलब,जनता के लिए जनता का शासन है। हमें सरकार एंव जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार है।लेकिन क्या वास्तव में ऐसा है? क्या हम लोकतंत्र के प्रति अपने अधिकारों व क‌र्त्तव्य को लेकर सजग हैं? यह एक बड़ा सवाल है। लोकतंत्र में किसी भी देश को सरकार व जनप्रतिनिधि वैसे ही मिलते हैं, जैसा उसका समाज होता है। समाजिक स्‍तर में आई गिरावट की वजह से ही राजनीतिक दल हमें जाति और धर्म के खांचे में विभाजित कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। कुछ दलों को छोड दिया जाए तो टुकडियों में बंटे और अपने–अपने टापुओं पर डटे राजनीतिक दल और उसके नेता देश के लोकतंत्र को नुकसान ही पहुंचा रहे हैं।वर्तमान में देश की जो राजनीतिक हालत है, उसके लिए केवल राजनीतिक दल व राजनेता ही दोषी नहीं हैं। कहीं न कहीं हम सभी जिम्मेदार हैं, क्योंकि उन्हें संसद में पहुंचाने का काम तो हम ही करते हैं, कभी वोट डालकर कभी उदासीन रह कर। जो मतदान करते भी हैं वे अपनी क्षणिक सुविधा के लिए देश का दीर्घकालिक हित नहीं देखते। जो नहीं करते उनका मानना है कि सरकार चाहे किसी भी दल की बने उनकी स्थिति में विशेष बदलाव आने वाला नहीं है। हालांकि, ऐसा करके वे एक तरह से अप्रत्यक्ष रूप से अयोग्य उम्मीदवारों की मदद ही करते हैं। चुनाव के प्रति जनता की उदासीनता लोकतंत्र के लिए शुभलक्षण नहीं है। सच तो यह है कि खरे-खोटे की शिनाख्त करने की जिम्मेदारी लोकतंत्र में सिर्फ जनता की है। सोचिए, आखिर आपका चुनाव बदलाव क्यों नहीं ला पाता।बहुदलीय व्‍यवस्‍था में होना यह चाहिए कि नीति के नाते दल व व्यक्तित्व के नाते व्यक्ति को चुना जाए। समय आ गया है, जब देश के हर नागरिक को यह सोचना होगा कि आखिर क्यों उनका नुमाइंदा दागदार है? सीधी सी बात है कि किसी भी नेता के चरित्र को देखकर उसके पीछे चलने वालों के चरित्र का आकलन किया जा सकता है। तो क्या मुट्ठी भर दागदार लोग देश की सवा सौ करोड़ आबादी के चरित्र पर धब्बा लगा रहे हैं? क्या जिस लोकतंत्र के प्रति देश का हर खासो-आम श्रद्धा का भाव रखता है, वह ऐसा ही होना चाहिए? जिन्हें हम चुनकर संसद में भेजते हैं क्या वह हमारी अपेक्षा के अनुरूप देश को चला पाएंगे? यदि नहीं तो फिर निश्चित रूप से गलती है हमारे फैसलों में। हम जिन लोगों को चुन कर भेजते हैं उन्हें अपने सारे अधिकार सौंप देते हैं। अधिकार सौंपने से पहले विचार भी नहीं करते कि कितना अहम फैसला लेने जा रहे हैं। एक ही तरह की गलती बार-बार करते जा रहे हैं और उसका नतीजा हर बार पहले से कुछ अधिक दुखदायी सिद्ध होता है। हम व्यवस्था और तंत्र का रोना अवश्य रोते हैं, किंतु अपने गिरेबान में झांक कर कभी नहीं देखते। कभी उन कारणों की तलाश नहीं करते जो व्यवस्था में इस गड़बड़ी के कारक हैं। क्या यह अपनी जिम्मेदारियों से मुंह चुराने जैसा नहीं है?आखिर कब तक चलता रहेगा यह सब और इस खुशफहमी में कब तक जीते रहेंगे कि हम देश के सबसे बड़े लोकतंत्र के नियंता हैं? जबकि लोकतंत्र के नाम पर चुनकर ऐसे लोग भी संसद तक पहुंच जाते हैं, जिनके दामन दागदार हैं। अब वक्त आ गया है जब हम आत्ममंथन करें और देखें कि इस सबके लिए हम कितने जिम्मेदार हैं। जिस दिन हम यह समझ लेंगे कि यह व्यवस्था हमारी ही गलतियों का परिणाम है, उस दिन हम इसे आसानी से बदल देंगे। खासकर युवाओं को इस काम में महती भूमिका निभानी होगी। युवा गलत बातों को तब तक नहीं पसंद करते, जब तक कि वह उनके परिवेश का हिस्सा न बन गई हो और वे उन बातों के अभ्यस्त न हो गए हों। प्राकृतिक रूप से युवा बुराई से नफरत करने वाले होते हैं। देश और समाज में मौजूद कुछ बुराइयों से मुक्ति पाई जा सकती है, बशर्ते युवा इस बात का अहसास करें कि उन्हें इस बदलाव का नेतृत्व करना है। युवाओं को बस एक फैसला भर तो लेना है कि वे अब चुप नहीं बैठेंगे, सब कुछ ऐसे ही नहीं चलने देंगे। वैसे भी यह जनता का फर्ज है कि वह जो भी फैसला करे पूरे माप-तौल के बाद करे। ऐसे लोगों को चुने जो देश का हित करने वाले हों। व्यवस्था तब बदलेगी जब हम सही फैसला करें।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सक्ती:- हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ हिन्देश कुमार यादव का औचक दौरा में शा.प्रा.शाला इंदिरा आवास सेरो(मालखरौदा) में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक शिक्षक का बूथ लेवल आफिसर आफिसर एवं अभिहित अधिकारी दोनों शिक्षको का एसआईआर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगने के कारण शाला का तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होते देख कर एसडीएम को पत्र लिख कर अपने अधिकार क्षेत्र सम्बंधित विकासखण्ड के बीईओ से आवश्यक चर्चा कर एसआईआर कार्य के कारण तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होने वाले समस्त शा.प्रा.शालाओ का जानकारी मंगा कर उन शालाओं में तालाबंदी नही होने देने समीपस्थ शा.पू.मा.वि. के एक शिक्षक को तत्कालिक रुप से उन शालाओ का संचालन करने जिम्मेदारी सौंपने आदेश जारी करवाने की मांग…

🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ …