कवर्धा(एचकेपी 24 न्यूज)।सर, आपसे निवेदन है कि मुझे इस साल 12वीं पास होना जरूरी है, पास नहीं हुई तो घर वाले शादी करा देंगे। ये बातें हाई व हायर सेकंडरी स्कूल के स्टूडेंट्स ने अपनी उत्तरपुस्तिका में लिखकर पास होने मूल्यांकनकर्ता से मानवीय अपील कर रहे हैं।नगर के कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में 25 मार्च से कक्षा 10वीं व 12वीं उत्तरपुस्तिका की मूल्यांकन किया जा रहा है। अब तक 90 हजार से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं की जांच हो चुकी है।उत्तरपुस्तिका की जांच के दौरान पढ़ाई में कमजोर छात्र पास होने अपील कर रहे हैं। नाम न छापने की शर्त पर मूल्यांकनकर्ता शिक्षक ने बताया कि कई बच्चे घरेलू परेशानी लिखे हैं, जैसे परीक्षा के एक दिन पहले मामा, नानी, दादी समेत परिवार के सदस्य की मृत्यु हो गई, इस कारण पढ़ नहीं सका। पास कर दिया तो स्टूडेंट्स की दुआ मिलेगी। समेत कई प्रकार की बातें लिखा मिल रहा है। इसे लेकर शिक्षक भी दुविधा में नजर आ रहे हैं।मानवीय अपील के साथ परीक्षा के दौरान बच्चे अपनी उत्तरपुस्तिका में रुपए भी दबाया था। जांच में कई उत्तरपुस्तिकाओं से 100 से 500 रुपए तक के नोट मिले हैं। इसे सेलाे टेप से चिपकाया है। लेकिन इस तरह की मानवीय अपील व रुपए मिलने पर मूल्यांकनकर्ता शिक्षकों पर कोई असर नहीं हो रहा। जो सही उत्तर लिखा है, उसी के अाधार पर जांच कर अंक दिया जा रहा है। कॉपियों में जो नकदी मिल रही है उसे डीईओ कार्यालय में जमा किया जाएगा जिसे आखिरी में माध्यमिक शिक्षा मंडल भेजेंगे।राज्य सरकार ने खेल में स्कूली बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए बोर्ड परीक्षा में बोनस अंक देने नियम बनाया है। इसके अंतर्गत स्टेट व नेशनल लेवल के खिलाड़ी को 5 से 15 अंक की पात्रता है। राज्य के सभी डीईओ कार्यालय अपने प्राचार्य के माध्यम से माशिमं को खिलाड़ी बच्चों की सूची भेज दी है। कृपोत्तीर्ण अंक मूल्यांकन केन्द्र में नहीं दिया जाता। कृपोत्तीर्ण अंक सीधे माशिमं द्वारा दिया जाता है। संबंधित बच्चों के परीक्षा परिणाम के आधार पर 20 अंक देने का नियम है।कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में माशिमं ने दो चरण में उत्तरपुस्तिका भेजी थी। पहले चरण में करीब 70 हजार व दूसरे चरण में 35 हजार कॉपी भेजी गई। इनमें प्रथम चरण की कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है। दूसरे चरण की कॉपियों की जांच जारी है। शहर के मूल्यांकन केन्द्र में करीब 80 प्रतिशत जांच कार्य पूरा किया जा चुका है। वहीं प्रदेश के 29 मूल्यांकन केन्द्र में 70 प्रतिशत से ज्यादा उत्तरपुस्तिका की जांच हो चुकी है। संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि मई के दूसरे हफ्ते में 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। इसके बाद 10वीं के परिणाम जारी होगा।मूल्यांकन के लिए कवर्धा व बेमेतरा में केन्द्र बनाया गया है। कवर्धा केन्द्र में 400 से अधिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। रविवार को मूल्यांकन कार्य जारी रखा जा रहा। 18 अप्रैल को लोकसभा के लिए मतदान होने के कारण 3 दिन केन्द्र बंद रहेगा। ज्यादातर मूल्यांकनकर्ता शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगी है। वहीं जिस स्कूल में मूल्यांकन हो रहा है, वहां मतदान केन्द्र है। इसे देखते हुए 17 से 19 अप्रैल तक जांच कार्य नहीं हो पाएगा।अगर कोई स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाता है तो उन्हें फिक्र करने या निराश होने की जरूरत नहीं है। बोर्ड परीक्षा पास करने ऐसे परीक्षार्थियों को तीन और अवसर मिलेंगे। शैक्षणिक सत्र-2015 से लागू सीजी बोर्ड की क्रेडिट योजना का लाभ उन्हें मिल सकेगा। इस योजना के तहत मुख्य परीक्षा में अगर दसवीं के परीक्षार्थी एक से लेकर छह विषय या 12वीं के परीक्षार्थी एक, दो या सभी पांच विषय में असफल हो जाते हैं तो भी उन्हें फेल नहीं किया जाएगा।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …