Breaking News

रायपुर-छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव,9वीं और 10वीं के छात्र वीडियों से करेंगे पढ़ाई…

रायपुर(एचकेपी 24 न्यूज)।स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) 2019-20 के नए सत्र से एज्युकेशन सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। 9वीं और 10वीं कक्षा के हिंदी मीडियम में पढ़ रहे छात्रों के लिए मल्टी मीडिया टेक्सट(एमएमटी) शुरू किया जा रहा है।एससीआर्टी की ओर से इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इतना ही नहीं किताबों को प्रिंट होने भी भेज दिया गया है। इस नए सिस्टम की वजह से अभिभावक और शिक्षकों को समझने में आसानी होगी। इसके अलावा हिंदी मीडियम की पहली से 10वीं कक्षा तक की क्यूआर कोड भी लगाया जा रहा है। मोबाइल पर एक सॉफ्टवेयर होगा, जो किताबों पर लगे कोड को स्केन कर पूरी जानकारी मोबाइल स्क्रीन पर दिखेंगी। अन्य नई जानकारियां भी अपलोड की जा रही हैं। जिसे बच्चों को समझाने में आसानी होगी। वहीं उनके परिजनों को भी छात्रों व पढ़ाई से संबंधित सभी जानकारी भेजी जाएगी।

जानिए किन-किन विषयों पर लगेगा क्यूआर कोड

– पहली कक्षा में हिंदी, अंग्रेजी और गणित।
– दूसरी कक्षा में हिंदी, अंग्रेजी और गणित।
– तीसरी कक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण।
– चौथी कक्षा की हिंदी, अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण।
– पांचवीं कक्षा की हिंदी, अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण।
– छठवीं कक्षा की हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान।
– सातवीं कक्षा की हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान।
– आठवीं कक्षा की हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान
– नौंवी कक्षा की हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान
– दसवीं कक्षा की हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …