जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक करने एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ की उपस्थिति में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता एवं सुपोषण ज्योति कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
ज्योति कलश यात्रा का आयोजन जिला मुख्यालय के कचहरी चैक स्थित सीटी क्लब से शासकीय हाईस्कूल क्रमांक एक के मैदान तक हुआ। महिला एवं बाल विकास विभाग की करीब 500 से अधिक महिलाओं ने पीले रंग के आकर्षक पारंपरिक परिधान में और कलश सिर पर रखकर कलश यात्रा निकाली।कलेक्टर ने कलश यात्रा के समापन स्थल पर उपस्थित लोगो को निर्भिक होकर, बिना किसी प्रलोभन में आए, निष्पक्ष रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई। स्वयं भी मतदान करने एवं अन्य मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने की भी शपथ दिलाई गई।
कलश यात्रा के समापन स्थल पर निर्वाचन महात्यौहार की आकर्षक रंगोली बनाकर मोमबत्ती से सजाया गया। मतदाता जागरूकता के नारे लगाए। सुपोषण गीत का गायन हुआ। कार्यक्रम स्थल पर श्रीमती किरण बनसोड़, जिला पंचायंत सीईओ श्री अजीत वसंत, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एच आर चैहान, जांजगीर एसडीएम श्री के एस पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चखियार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एवं मैदानी अमला उपस्थित थे।