Breaking News

रायपुर-तीसरे चरण के लिए 150 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन पत्र,जांजगीर में 18 अभ्यार्थियों ने अपना नामांकन पत्र की दाखिल…

रायपुर(एचकेपी 24 न्यूज)।छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 150 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण के लिए 150 अभ्यर्थियों ने 271 नामांकन पत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सात लोकसभा क्षत्रों के लिए गुरूवार को नामांकन के सातवें और अंतिम दिन 70 अभ्यर्थियों ने कुल 130 नामांकन पत्र दाखिल किए। इस चरण में राज्य के सात लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 150 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि इस चरण के लिए सबसे अधिक रायपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 32 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, वहीं सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के लिए सबसे कम 11 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र भरा है। अधिकारियों ने बताया कि गुरूवार को तीसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन 70 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अभ्यर्थी 8 अप्रैल तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। इस चरण के लिए रायपुर में कुल 32, बिलासपुर में 28, दुर्ग में 27, कोरबा में 20, रायगढ़ में 14, जांजगीर में 18 तथा सरगुजा में 11 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर—चांपा, रायगढ़, कोरबा तथा सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के मतदाता 23 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। छत्तीसगढ़ के रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए सत्ताधारी कांग्रेस ने नगर निगम के माहपौर प्रमोद दुबे को तथा भाजपा ने पूर्व महापौर सुनील सोनी को, बिलासपुर के लिए कांग्रेस ने अटल श्रीवास्तव को तथा भाजपा ने अरूण साव को, रायगढ़ के लिए कांग्रेस ने लालजीत सिंह राठिया को तथा भाजपा ने गोमती साय को, कोरबा के लिए कांग्रेस ने ज्योत्सना महंत को तथा भाजपा ने ज्योतिनंद दुबे को, सरगुजा सीट में कांग्रेस ने खेल साय सिंह को तथा भाजपा ने रेणुका सिंह को, दुर्ग से कांग्रेस प्रतिमा चंद्राकर को तथा भाजपा ने विजय बघेल को तथा जांजगीर चांपा सीट से कांग्रेस ने रवि भारद्वाज और भाजपा ने गुहाराम अजगले को चुनाव मैदान में उतारा है। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को मतदान होगा। पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट के लिए, दूसरे चरण में कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट के लिए तथा तीसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा, दुर्ग और सरगुजा लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा। लोकसभा निर्वाचन के दौरान तीन चरणों में राज्य के एक करोड़ 89 लाख 16 हजार 285 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसके लिए 15 हजार 365 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …