Breaking News

नई दिल्ली- LoC पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग, BSF अफसर शहीद, एक 5 साल की बच्ची की भी मौत…

नई दिल्ली(एचकेपी 24 न्यूज)।पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे अग्रिम इलाकों में सोमवार को भारी गोलाबारी की जिसमें बीएसएफ का एक अधिकारी शहीद हो गया जबकि एक अन्य 5 साल की लड़की की भी मौत हो गई। गोलाबारी से सीमा पर रहने वालों लोगों के मन में भय है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना के संघर्ष विराम उल्लंघन में बीएसएफ के एक अधिकारी शहीद हो गये।भाषा की खबर के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि सोमवार दोपहर में शाहपुर उप सेक्टर के एक गांव में एक घर के नजदीक एक गोला गिरने से सोबिया (पांच) की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि छह जवानों सहित 11 लोग घायल भी हो गए।

ANI

@ANI
Visuals from Poonch District Hospital: Total 5 security personnel got injured, of which 1 succumbed to his injuries, in ceasefire violation in Mankote & Krishna Ghati sectors of Poonch district, today. A 5-year-old girl has also died in the ceasefire violation. #JammuAndKashmir

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि घटना में छह घरों को नुकसान पहुंचा है।अंतिम खबर आने तक देगवार शाहपुर, केरनी, कृष्णा घाटी, मनकोटे, गुलपुर और पुंछ उप संभागों में पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलाबारी जारी है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …