जगदलपुर(एचकेपी 24 न्यूज)।प्रदेश में पिछले तीन दिनों के भीतर पारा 40 के करीब पहुंच चुका है। रायपुर और बिलासपुर के बाद सबसे ज्यादा तापमान के क्रम में जगदलपुर शामिल है। शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान जहां 39.7 दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री पर रहा। इस बीच शिक्षा विभाग के सचिव गौरव द्विवेदी ने बस्तर जिला शिक्षा अधिकारी को एक पत्र जारी कर सरकारी स्कूलों का समय बदलने का निर्देश दिया है।1 अप्रैल से बच्चे मॉर्निंग स्कूल जाएंगे। सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक कक्षाएं लगेंगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि बच्चों को गर्मी मं परेशानी का सामना न करना पड़े, उनकी तबीयत न बिगड़े। जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम ने पत्र प्राप्त होते ही सभी स्कूलों को 1 अप्रैल से मॉर्निंग स्कूल लगाने के निर्देश दे दिए हैं।लोकसभा चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी लगने की वजह पहली से आठवीं तक की परीक्षाओं में पहले ही देरी हो चुकी हैं। पहले लोक शिक्षण संचालनालय ने 29 मार्च से परीक्षा करवाने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया था। फिर नया टाइम टेबल आया और इसके तहत पहली से पांचवीं तक की परीक्षा 4 अप्रैल से 9 अप्रैल तक ली जाएंगी। वहीं 6वीं से 8वीं तक की परीक्षा 4 अप्रैल से 16 अप्रैल तक चलेगी। भरी गर्मी में परीक्षाएं भी होंगी, इसलिए स्कूलों का समय भी बदल दिया गया है। ताकि परीक्षा से पहले तक स्कूल आने वाले बच्चों को परेशानी न हो।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …