Breaking News

नई दिल्ली-स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता 101 वर्षीय श्याम शरन नेगी जी,जो 2019 के लोकसभा चुनाव में भी करेंगे मतदान..

नई दिल्ली(एचकेपी 24 न्यूज)।स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी अपने जीवन के 101 बसंत देख चुके हैं और अब भी पूरी तरह दुरुस्त हैं। उनके लिए सबसे खुशी की बात यह है कि वह देश के सबसे बड़े चुनाव में एक बार फिर से वोट डालने जा रहे हैं।साल 1952 में पहली बार आम चुनाव से पूर्व 23 अक्टूबर 1951 को जनजातीय क्षेत्र किन्रौर में वोट डाला था। दिलचस्प बात यह है कि उस समय किन्रौर में मौसम काफी खराब था, बावजूद इसके नेगी जी ने वोट डाला और इतिहास में नाम दर्ज करा लिया।नेगी जी ने युवाओं से अपील की है वह जांच परख कर ही मतदान करें। नेगी जी कल्पा बूथ नंबर 51 पर 19 मई 2019 को फिर से लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करेंगे। श्याम नेगी जी कहते हैं कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं बस बाईं आंख थोड़ी कमजोर हो गई है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

डभरा-सक्ती:-स्कूल परिसर के नजदीक झूलते जर्जर बिजली तार से बच्चों को खतरा..कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा..शासकीय प्राथमिक शाला घिंवरा में पढ़ने वाले बच्चो की जिन्दगी से खिलवाड़…

🔊 Listen to this डभरा-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज/चिन्ता दास महंत उर्फ मोहन दास महंत)।बच्चो की जिन्दगी …