Breaking News

जैजैपुर-सोन नदी किनारे पेड़ में लटकती मिली चोरभट्ठी सरपंच का लाश,हत्या या आत्महत्या मामला का सत्यता सामने रखने जांच में जुटी पुलिस,परिजनो ने जताई हत्या की आशंका…

जैजैपुर(एचकेपी 24 न्यूज)। घर से जांजगीर जाने की बात बोलकर निकले ग्राम पंचायत चोरभट्ठी के सरपंच फूलचंद चंद्रा पिता शिवराम चंद्रा उम्र 55 का लाश आज बुधवार 27 मार्च को सुबह मुक्ता हटवारा खार में एक पेड़ पर फंदे पर लटकते मिली।ज्ञात हो की सरपंच फूलचंद चंद्रा 26 मार्च को सुबह अपने घर से जांजगीर जाने की बात कहते हुए घर निकले थे। देर शाम फिर रात तक घर नहीं पहुचने और फोन बंद बताने पर घर वालों ने आसपास रिस्तेदारों एवं चित परिचित के लोगों को फोन के माध्यम से जानकारी लिया। लेकिन कही भी किसी के द्वारा कुछ जानकारी नहीं मिलने के चलते आज सुबह ही सरपंच के परिजन जैजैपुर थाना में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज भी कराए।जिसके बाद गांव के लोगों ने आसपास गांव के खेत खार में खोजबीन शुरू कर दिया। तभी गांव के लोगों को मुक्ता हटवारा के खार में मृतक सरपंच की मोटरसाइकिल दिखा।जबकि पास में ही उसकी टोपी पड़ा हुआ था। गांव के लोगों को जब इसकी जानकारी मिलने पर आसपास खोजबीन करने पर सोन नदी के किनारे बबुल पेड़ में सरपंच की लाश फंदे से लटके हुए मिली। इसकी जानकारी गांव सहित क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची जैजैपुर पुलिस ने इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी गई। मामला पंचायत के सरपंच से जुड़े होने के कारण पुलिस भी इसकी जांच के लिए बिलासपुर से फारेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को कराई गई। बहरहाल इस पुरे घटना ने गांव कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है और पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।जब गांव के लोगों ने सरपंच की गाड़ी को देखी तब उनके द्वारा आसपास देखने पर सरपंच की लाश गाड़ी से करीब आधा किलोमीटर दूर पेड़ में दिखी। जबकि बगल की खेत में कुछ दूरी पर कीटनाशक की खली बोतल और टोपी दिखा। जिसके बाद परिजनों के साथ ही गांव के लोगों ने भी सरपंच की हत्या की आशंका जताई है। इधर पुलिस दोनों पहलु से जांच करने में जुटी है घटना हत्या है कि आत्महत्या। जबकि कुछ लोगों ने बताया कि पंचायत में किए कार्य के भुगतान ना होने से भी सरपंच परेशान थे साहूकारों से लिए गए सामान का कर्ज भी अधिक हो गया था। साथ ही मृतक सरपंच ने कई लोगों को पंचायत में काम दिलाने के लिए राशि देने की बात भी कही जा रही है।इस बारे मे एसडीओपी सक्ति अमित पटेल ने बताया कि फारेंसिक टीम डॉग स्क्वायड दोनों टीमो ने घटना स्थल पर जाकर जांच कराया गया है। दोनों पहलु को देखते हुए जांच की जा रही है। ताकि मामले की जल्द खुलासा हो सके।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …