Breaking News

कवर्धा-2 अप्रैल से 5वीं की परीक्षा, इसी बीच 6 को नवोदय स्कूल में प्रवेश परीक्षा…

कवर्धा(एचकेपी 24 न्यूज)।अप्रैल माह से कक्षा 5वीं व 8वीं की वार्षिक परीक्षा शुरू हो जाएगी। 5वीं की परीक्षा 2 अप्रैल व 8वीं की 30 मार्च से प्रारंभ होगी। लेकिन वार्षिक परीक्षा को लेकर कक्षा 5वीं के बच्चे व उनके पालक परेशान है। दरअसल 6 अप्रैल को नवोदय स्कूल की कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा होगा। इसी बीच स्कूलों में 5वीं की परीक्षा होगी। समस्या यह है कि स्कूली बच्चे नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी करे या अपनी वार्षिक परीक्षा की। दोनों परीक्षा एक साथ होने से पालक व बच्चे परेशान हैं। नवोदय समिति ने फाॅर्म भरने के दौरान व दिसंबर माह में अपने परीक्षा का समय सारिणी जारी कर दी थी लेकिन शिक्षा विभाग की ओर नवोदय परीक्षा होने के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया। बता दें कि जिले के सभी स्कूलों में कक्षा 5वीं में 25 हजार से अधिक बच्चे शामिल होंगे। वहीं नवोदय परीक्षा के लिए 7 हजार से अधिक बच्चों ने फाॅर्म भरा है।डीईओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों कक्षाओं की परीक्षा 16 अप्रैल तक चलेगी। यह परीक्षा सुबह 8 से 10 बजे तक होगी। हालांकि नवोदय परीक्षा को देखते हुए विभाग ने 3 दिन का गैप रखा है। समय सारिणी अनुसार 4 अप्रैल को कक्षा 5वीं के पर्यावरण विषय की परीक्षा होगी। इसके बाद सीधे 8 तारीख को अंग्रेजी भाषा की परीक्षा होगी। इन दोनों तारीख के बीच 6 अप्रैल को नवोदय स्कूल में प्रवेश परीक्षा संपन्न होगी। इस बार परीक्षा के दो हफ्ते के भीतर ही परिणाम जारी किया जाएगा। यानि अप्रैल के अंतिम हफ्ते में शिक्षा विभाग 8वीं व 5वीं की परीक्षा परिणाम जारी करेगी।नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में 18 केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें बोड़ला ब्लॉक में ग्राम पोंड़ी हायर सेकंडरी स्कूल में 500, जंगल रेंगाखार में 350, चिल्फी में 400 व बोड़ला हायर सेकंडरी स्कूल में 500 बच्चे शामिल होंगे। कवर्धा ब्लॉक के करपात्री व नवीन हायर सेकंडरी में 400-400 बच्चे, बिरकाेना, आदर्श कन्या स्कूल, कैलाश नगर स्कूल में 500-500 स्कूली बच्चों ने परीक्षा के लिए फाॅर्म भरा है। अन्य केंद्र भी है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …