रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज)।कोतरा रोड थाना क्षेत्र में एक 12 साल की लड़की को किडनैप कर दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। रविवार शाम नाबालिग अपने नाना के घर जाने के लिए निकली थी। इसी बीच आरोपी ने बच्ची को उठा लिया। पुलिस सूचना पर जब गांव गई तो ग्रामीणों ने आरोपी को सौंपने से मना कर दिया। आरोपी को गांव वालों से छुड़ाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। रात भर थाने में हंगामा भी हुआ। इसके बाद दूसरे दिन सोमवार को आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया।कोतरा रोड पुलिस को देर रात एक गांव में 12 साल की नाबालिग के किडनैप होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने बताया कि पीतांबर चौहान 32 साल ने नाबालिग को अंदर खींच लिया और गलत हरकत किया। देर शाम तक नाबालिग के घर वापस नहीं लौटने पर परिजन ढूंढने लगे। आरोपी के अलावा पूरा गांव नाबालिग को ढूंढने निकल गया था। कुछ देर बाद संदेह होने पर गांव वालों ने आरोपी के घर में जाकर नाबालिग को बाहर निकाला। पुलिस टीम उसे अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगी तो ग्रामीणों ने मौके पर ही फैसला करने की बात कहकर आरोपी को पीटना शुरू कर दिया। सोमवार की सुबह नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने धारा 342, 376 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।आरोपी को पुलिस निकालकर लाने की कोशिश कर रही थी। मगर ग्रामीण उसे लाने नहीं दे रहे थे। ग्रामीणों ने आरोपी का सिर फोड़ दिया था। पुलिस की टीम जब-जब गाड़ी में लेकर बैठती, ग्रामीण उसे गाड़ी से उतारकर मारने लगते। ग्रामीणों की खींचतान में पुलिस जवानों को भी चोट आई। मगर किसी तरह वे आरोपी को थाने तक ले आए।आरोपी को पुलिस की टीम लेकर थाने आ गई। आक्रोशित ग्रामीण भी दो ट्रैक्टर लेकर बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और आरोपी पर कार्रवाई की मांग करने लगे। थाने में माहौल गर्माता देख एएसपी अभिषेक वर्मा और सीएसपी अविनाश ठाकुर को भी मौके पर आना पड़ा। काफी देर तक रात में थाने में लोगों की भीड़ बनी रही।जिले में हो रही छेड़खानी और दुष्कर्म के अधिकतर मामलों में पीड़ित के नजदीकी या पड़ोसी लोग ही शामिल रहे हैं। नाबालिग से दुष्कर्म के मामलों में परिचित द्वारा बरगला कर इस तरह के अपराध की बात हमेशा सामने आती है।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …