मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।युवा सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश कुमार यादव मंगलवार 26 मार्च को कटारी में संचालित होने वाला शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहुंचे हुए थे।जहां अध्ययनरत् विद्यार्थियो से मुलाकात कर चर्चा किया।विद्यार्थियो का मोटिवेशनल क्लॉस लेने के साथ ही श्री यादव ने ज्ञानवर्धक जानकारियां प्रदान कर विद्यार्थियो का मनोबल बढाया।श्री यादव विद्यार्थियो से चर्चा कर रहे थे।तब विद्यार्थियो ने श्री यादव से कहा कि हम भी आपके तरह ही अपने पॉकिट मनी से हमारे विद्यालय के आर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थियो को आगे लाने का प्रयास करते है।विद्यार्थियो ने कहा कि 1-1,2-2 रुपए हम सभी विद्यार्थी अपने पॉकिट मनी से जमा करते है।उस राशि का उपयोग आर्थिक रुप से कमजोर परिवार के सदस्य विद्यार्थी का पढाई आगे जारी रखवाने का प्रयास करते है।विद्यार्थियो के बातो को सुन कर श्री यादव ने कहा कि हम सभी को मिल कर आर्थिक रुप से कमजोर बच्चो का आगे पढाई-लिखाई जारी रखवाने पॉकिट मनी का इस्तेमाल करने को तैयार रहना है।वही हमारा आर्थिक रुप से कमजोर परिवार के सदस्य बच्चो को आगे लाने का सपना को हकीकत मे बदलने के लिए भूमिका निभाने वाले आप सभी विद्यार्थियो को बहुंत बहुंत धन्यवाद।श्री यादव ने विद्यार्थियो के अच्छी सोच-विचार का जमकर प्रशंसा किया।अन्त मे श्री यादव ने कहा कि आप सभी विद्यार्थियो के हित में कार्य करने निरंतर प्रयासरत् है।आप सभी मन लगा कर पढाई-लिखाई कीजिए।आप सभी विद्यार्थियो को आगे लाने हर संभव प्रयास करेंगे।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …