महासमुंद(एचकेपी 24 न्यूज)।सिंघोड़ा क्षेत्र में एनएच 53 पर बंजारी नाका के पास पुलिस ने एक बिना नंबर की कार से सोमवार को 2.66 लाख रुपए से ज्यादा का कैश बरामद किया। जांच के दौरान कार सवार युवक रुपयों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे सका। जिसके बाद टीम ने रुपए जब्त कर लिए और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक, सिंघोड़ा थाना पुलिस और स्टैथिक निगरानी दल ने बंजारी नाका के पास संयुक्त चेकिंग अभियान चला रखा है। चेकिंग के दौरान सोमवार को बरगढ़ की ओर से एक बिना नंबर की कार आते हुए दिखाई दी। इस पर पुलिस ने कार को रुकवा लिया। तलाशी के दौरान कार सवार सोनपुर ओडिशा निवासी राजू साहू से एक कपड़े के थैले में 2,66,900 रुपए बरामद हुए। इस पर टीम ने रुपयों को लेकर पूछताछ की तो पता चला कि नायाब तहसीलदार राम मूर्ति दीवान ने रुपयों को जब्त कर लिया और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।लोकसभा चुनाव में काले धन और सामग्री के इस्तेमाल को रोकने के लिए अब तक करीब 48 लाख रुपए की अवैध सामग्री जब्त की गई है। इसमें 26 लाख 66 हजार 900 रुपए कैश भी शामिल है। निगरानी दलों की कार्रवाई में करीब 3 लाख 92 हजार की 1880 लीटर से ज्यादा की शराब पकड़ी गई है। वहीं लैपटॉप, प्रेशर कुकर, साड़ी, वाहन और सोने चांदी के गहनों जैसी करीब 20 लाख रुपए की प्रलोभन सामग्री भी जब्त की गई है। प्रदेश में 10 मार्च को आचार संहिता लागू होने के बाद से निगरानी दलों द्वारा सभी जिलों में अवैध सामग्री की धरपकड़ की जा रही है। वहीं दोषियों के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किए जा रहे हैं।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …