जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)।माध्यमिक शिक्षा मंडल ने लापरवाही बरतने वाले 18 शिक्षकों को इस साल मूल्यांकन कार्य से बाहर कर दिया है। इसमें से पांच शिक्षक के लिए अक्टूबर 2017 में आदेश जारी किया गया था। 2017 में बैन किए गए शिक्षकों को इस बार भी उत्तरपुस्तिका की जांच में शामिल नहीं किया जाएगा।गौरतलब है कि मार्च के 29 तारीख तक माशिमं के कक्षा 10 वीं व 12 वीं के बोर्ड परीक्षा खत्म हो जाएगी। इसके पहले ही उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन शुरू किया जाएगा। जिसे लेकर माशिमं ने तैयारी शुरू कर दी है। जिले में कक्षा 10 वीं व 12 वीं के विभिन्न विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच को लेकर शाउमावि क्रमांक एक जांजगीर को केन्द्र बनाया गया है।मूल्यांकन केन्द्र के प्रभारी एसव्ही शर्मा ने बताया कि 25 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरू किया जाएगा। ओपन स्कूल परीक्षा की वजह से मूल्यांकन कार्य 12 बजे दोपहर से शुरू किया जाएगा। बीते वर्ष मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को बोर्ड ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।ऐसे लापरवाही करतने वाले शिक्षकों में जीपी सूर्यवंशी, एसआर साहू, कौसल प्रसाद खरे, एमएम तिर्की, देवकुमार कश्यप शामिल थे। इसी तरह 2018 में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों में गायत्री भारद्वाज, लक्ष्मी कांता अग्रवाल, पनाराम यादव, राकेश कुमार उपाध्याय, राघवेन्द्र शर्मा, नीलकमल सिंह कंवर एवं आरपी टोंडे शामिल थे। माशिमं द्वारा जारी आदेश में जांजगीर जिले से इस साल बम्हनीडीह ब्लाक से बिंदु पाली, प्रदीपन कुमार चौरसिया, अकलतरा ब्लाक से मानसाय यादव, सुखसागर केसकर, जैजैपुर ब्लाक से बुधेलाल पोर्ते एवं मालखरौदा ब्लाक से मंगलदास साहू शामिल हैं। मूल्यांकन को लेकर गंभीरता बरती जाती है। अफसर भी इसकी मॉनीटरिंग करते रहते हैं। मूल्यांकनकर्ताओं को मोबाइल ले जाना मना है। समयावधि में मूल्यांकन कार्य पूर्ण किया जाना है जिसके कारण शिक्षकों को मूल्यांककार्य से मुक्त नहीं किया जाएगा।प्रारंभ में हायर सेकेंडरी के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन होना है। व्यवस्था के हिसाब से हाई स्कूल का भी मूल्यांकन किया जा सकता है। इस बार एक लाख से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की जाएगी।
Check Also
सक्ती:- हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ हिन्देश कुमार यादव का औचक दौरा में शा.प्रा.शाला इंदिरा आवास सेरो(मालखरौदा) में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक शिक्षक का बूथ लेवल आफिसर आफिसर एवं अभिहित अधिकारी दोनों शिक्षको का एसआईआर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगने के कारण शाला का तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होते देख कर एसडीएम को पत्र लिख कर अपने अधिकार क्षेत्र सम्बंधित विकासखण्ड के बीईओ से आवश्यक चर्चा कर एसआईआर कार्य के कारण तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होने वाले समस्त शा.प्रा.शालाओ का जानकारी मंगा कर उन शालाओं में तालाबंदी नही होने देने समीपस्थ शा.पू.मा.वि. के एक शिक्षक को तत्कालिक रुप से उन शालाओ का संचालन करने जिम्मेदारी सौंपने आदेश जारी करवाने की मांग…
🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ …
HKP24News Online News Portal