नई दिल्ली(एचकेपी 24 न्यूज)।बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने प्रस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 182 नाम हैं। मुख्य चुनाव समिति की कई बैठकों के बाद उम्मीदवारों पर सहमति बनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि पिछले चार दिनों से मैराथन बैठकों का दौर जारी था। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात के दो-दो बजे तक बैठकर मीटिंग में हिस्सा ले रहे थे। बुधवार की रात भी मीटिंग हुई। तीन दिनों की माथा पच्ची के बाद अब आज होली के दिन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो रहा है।
– वाराणसी से पीएम मोदी उम्मीदवार होंगे, नोएडा से महेश शर्मा को टिकट मिलेगा, गाजियाबाद से वीके सिंह चुनाव लड़ेंगे, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान को टिकट, अमेठी से स्मृति ईरानी को टिकट, लखनऊ से राजनाथ सिंह, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, बरेली से संतोष गंगवार, उन्नाव से साक्षी महाराज और मथुरा से हेमा मालिनी को टिकट- जेपी नड्डा
– लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 182 नाम हैं। मुख्य चुनाव समिति की कई बैठकों के बाद उम्मीदवारों पर सहमति बनी है। वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी। गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह: जे पी नड्डा
– बीजेपी के 182 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, वाराणसी से मोदी और गांधीनगर से अमित शाह लड़ेंगे चुनाव
बुधवार की शाम भी बीजेपी सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मैराथन बैठक हुई। बैठक खत्म होने के बाद पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच करीब एक घंटे तक अकेले में बातचीत हुई। इंडिया टीवी को एक्सक्लूसिव खबर मिली है कि बीजेपी ने यूपी में 40, पश्चिम बंगाल में 27, दिल्ली में 7, छत्तीसगढ़ में 5 और उत्तराखंड में 5 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं।बुधवार को बीजेपी चुनाव समिति की लगातार तीसरे दिन बैठक हुई और तीसरे दिन पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गये। इंडिया टीवी को मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष को मिदनापुर से कैंडीडेट बनाया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो इस बार फिर आसनसोल से उम्मीदवार होंगे। तृणमूल कांग्रेस छोड़क बीजेपी में शामिल हुए सांसद सौमित्र खान को बीजेपी बिश्नुपुर से मैदान में उतारेगी।इसके अलावा राहुल सिन्हा नॉर्थ कोलकाता से और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस साउथ कोलकाता से चुनाव लड़ सकते हैं। कुछ दिन पहले ममता का साथ छोड़कर बीजेपी में आए अर्जुन सिंह को बैरकपुर से टिकट मिलेगा। मालदह उत्तर से बीजेपी खगेन मुर्मू को टिकट दे सकती है। पश्चिम बंगाल के बाद बीजेपी की सबसे बड़ी माथापच्ची यूपी को लेकर हो रही है। सीएम योगी और यूपी बीजेपी के अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडेय के सामने सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि हर पैनल में दो से ज्यादा नाम हैं और यही देरी की बड़ी वजह भी है।22 मार्च को अगली बैठक है लेकिन अब तक की इस पूरी कवायद का नतीजा आज निकल सकता है इसलिये पहले सब रंग खेल लें उसके बाद ही पार्टी नामों का ऐलान करेगी। जल्दी ऐलान होना इसलिए भी ज़रूरी है क्योंकि पीएम मोदी 28 मार्च से प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं और अगले चालीस दिनों तक वो 162 रैलियां करेंगे इसलिए आज जैसे ही आसमान में अबीर गुलाल के बादल छटेंगे बीजेपी उम्मीदवारों की राजनीतिक पिचकारियों में रंग भरने की बारी आ जाएगी।