Breaking News

नई दिल्ली-पाकिस्तान के F-16 इस्तेमाल करने के बाद इंडियन एयर फोर्स ने मांगे नए लड़ाकू विमान, पाक ने FATA में शिफ्ट किए आतंकी कैंप…

नई दिल्ली(एचकेपी 24 न्यूज)।पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान से बढ़े तनाव के बीच वायु सेना ने सरकार से तत्काल नए गोला-बारूद, लड़ाकू विमान और मिसाइलें खरीदने को कहा है। एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से F-16 लड़ाकू विमानों के जरिए भारत में घुसने को लेकर वायु सेना ने यह बात कही है। एयर फोर्स का कहना है कि हमें भी आधुनिक लड़ाकू विमानों की जरूरत है। बता दें कि पाकिस्तान के F-16 के मुकाबले भारतीय वायुसेना को मिग-21 को उतारना पड़ा था, जो काफी पुराना है।यही नहीं पाकिस्तान ने अब पाक अधिकृत कश्मीर एवं अन्य इलाकों से आतंकी कैंपों को हटाकर फाटा क्षेत्र (खैबर पख्तूनख्वा के स्वायत्ता प्राप्त क्षेत्र) में शिफ्ट कर दिया है। इसके चलते अब ये कैंप भारतीय वायु सेना की पहुंच से दूर होंगे। यह क्षेत्र अफगानिस्तान की सीमा के करीब है। हमारे सहयोगी अखबार इकनॉमिक टाइम्स की ओर से जुटाई गई जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के फाटा क्षेत्र में फ्लाइंग ऐक्टिविटी रात में भी काफी ज्यादा रहती है, ऐसे में यहां कोई ऑपरेशन करना मुश्किल होगा।भारत ने लगातार हाई ऑपरेशनल अलर्ट बना रखा है। इसके चलते पूरी तरह मिसाइलों से फाइटर जेट्स को ज्यादा उड़ानें भरनी पड़ रही हैं। ऐसा करने से लड़ाकू विमानों की लाइफ भी कम हो रही है। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘मिसाइलों की एक निश्चित आयु होती है। इन्हें जब तक कैनिस्टर में रखा जाता है, तब तक इनकी लाइफ सालों के हिसाब से काउंट होती है। लेकिन एक बार ऑपरेशन में लाने पर इनकी लाइफ इनके इस्तेमाल के आधार पर कम होती जाती है। ऐसे में अब हमें नई मिसाइलों और लड़ाकू विमानों की जरूरत है।’गोला-बारूद की जरूरत आमतौर पर एयर-टू-एयर मिसाइलों के लिए ही होती है। पाकिस्तानी एयर फोर्स को काउंटर करने वाले जेट इनसे लैस होते हैं। बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से F-16 इस्तेमाल किए जाने के चलते वायु सेना की ओर से गोला-बारूद, लड़ाकू विमानों और मिसाइलों की खरीद का दबाव है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

श्रीनगर-शोपियां में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने मार गिराए 2 आतंकी…

🔊 Listen to this श्रीनगर(एचकेपी 24 न्यूज)।जम्मू-कश्मीर से आतंक के सफाए के लिए सेना के …