रायगढ(एचकेपी 24 न्यूज)।सोमवार को 12वीं बोर्ड की गणित परीक्षा में ए-सेट के प्रश्न पत्र में चार सवाल गलत पूछे गए।पुराने पाठ्यक्रम से पूछे गए सवालों के लिए अधिकांश परीक्षार्थी तैयार नहीं थे और उत्तर नहीं लिख पाए। छात्रों की आपत्ति के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव कहते हैं, सवाल सही में पाठ्यक्रम से बाहर से पूछे गए होंगे तो बोनस अंक दिए जाएंगे या विषय की परीक्षा फिर से कराई जाएगी।परीक्षार्थियों ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू हुआ है। पूरे साल बच्चों को इसी किताब से तैयारी कराई गई लेकिन परीक्षा में सवाल पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर पूछे गए। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने भी गलती स्वीकार की है। उन्होंने कहा शिकायत उनके पास भी पहुंची है। इस पर विचार किया जा रहा है। गणित की परीक्षा दोबारा कराई जाएगी अथवा बोनस अंक दिए जाएंगे। बोर्ड परीक्षा में गलत सवाल पूछे जाने का खुलासा कुसमुरा हायर सेकेंडरी स्कूल के गणित के लेक्चरर वेद प्रकाश तिवारी ने किया है। उन्होंने बताया कि सभी पर्चों में उच्च व निम्न सवाल पूछे गए हैं, लेकिन सेट ए में पूछे गए चार सवाल ही गलत हैं। सवाल नंबर 15, 17, 20 और 28 नए पाठ्यक्रम की किताब में शामिल नहीं हैं। छात्रों ने पढ़ा ही नहीं था, जिसके कारण उत्तर लिख पाना मुश्किल था। ऐसे में परीक्षा के दौरान जिन छात्रों को ए-सेट दिया गया उनका उत्तर सही नहीं है और मूल्यांकन में उनके अंक काटे जा सकते हैं।हालांकि माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने कहा कि शिकायत उनके पास भी पहुंच चुकी है। ऐसे में एक्सपर्ट टीम का गठन कर दिया है। परीक्षा हॉल से बाहर निकलने के बाद रायपुर के कुछ छात्र इसकी शिकायत लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव के पास पहुंच गए। उन्होंने पर्चे में त्रुटि होने की बात कहते हुए परीक्षा को दोबारा या बोनस अंक की मांग की है।28वें नंबर का सवाल ही गलत है। गणित के व्याख्याता और पूर्व में बोर्ड के मेंबर रह चुके वेद प्रकाश तिवारी ने बताया कि 28वें नंबर के सवाल में xy=ex-y हो तो सिद्ध कीजिए dy/dx=2-logx/dx(1-logx) 2 पूछा गया है। उन्होंने इसका किताब में सही सवाल बताया कि xy=ex-y हो तो सिद्ध कीजिए dy/dx= logx/(1+logx)2 होगा।साल 2016 में भी बोर्ड ने इसी तरह की गलती की थी। तब गणित और अंग्रेजी के पर्चे में गलती पकड़ में आई। भास्कर ने ही मामले का खुलासा किया जिसके बाद बोर्ड ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए छात्रों को बोनस अंक दिए गए। दो साल बाद बोर्ड ने फिर से वही गलती की है, लेकिन इस बार अब तक एक ही पर्चे में ऐसी गलती सामने आई है।सोमवार को जिले के 142 परीक्षा केंद्रों में बारहवीं कक्षा की गणित की परीक्षा ली गई। परीक्षा में 1247 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 1227 परीक्षार्थी आए। इन सभी को ए-सेट प्रश्न पत्र मिला।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …