नई दिल्ली(एचकेपी 24 न्यूज)।सुंदरबनी में पाकिस्तान ने फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है.पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को पाकिस्तानी सेना ने बॉर्डर पर तेज गोलीबारी की. पाकिस्तान के इस सीज़फायर उल्लंघन में भारत का एक जवान शहीद हो गया है. लाइन ऑफ कंट्रोल पर सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से तेज गोलीबारी की जा रही है.इस गोलीबारी में एक जवान शहीद हुआ तो वहीं तीन जवान घायल भी हुए हैं. भारतीय जवान पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. पाकिस्तान लगातार पुंछ और राजौरी सेक्टर में तो गोलीबारी करता ही है, लेकिन अब इस क्षेत्र में भी बीते दिनों से वह सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है.एक ओर पाकिस्तान बॉर्डर पर गोलीबारी कर रहा है तो फिर घाटी के अंदर भी आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चल रहा है. पुलवामा के द्रबगाम में जवानों द्वारा CASO ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों को इनपुट मिला है कि इस इलाके में आतंकी छिपे हैं.आपको बता दें कि अभी दो दिन पहले ही जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले में एक महिला विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) की संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बंदूकधारियों ने महिला एसपीओ खुशबू जान पर दोपहर करीब 2:40 बजे को गोली मार दी थी.गौरतलब है कि पाकिस्तान की तरफ से एयरस्ट्राइक के बाद से ही गोलीबारी तेज की जा रही है. पाकिस्तान रोजाना ही सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है और हर बार भारत की ओर से उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. यही कारण है कि पाकिस्तान बौखला गया है.राजौरी, पुंछ और सुंदरबनी में पाकिस्तान सर्वाधिक सीजफायल का उल्लंघन कर रहा है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को चेताया भी है कि अगर रिहायशी इलाकों में गोली बरसाई तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.साफ है कि एक तरफ से पाकिस्तान शांति की बात करता है और कहता है कि आतंक के खिलाफ लड़ने को तैयार है तो दूसरी तरफ उसकी सेना इस तरह सीजफायर तोड़ती है. पाकिस्तानी सेना गोलीबारी कर आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश करती रही है.
Check Also
सक्ती:- हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ हिन्देश कुमार यादव का औचक दौरा में शा.प्रा.शाला इंदिरा आवास सेरो(मालखरौदा) में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक शिक्षक का बूथ लेवल आफिसर आफिसर एवं अभिहित अधिकारी दोनों शिक्षको का एसआईआर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगने के कारण शाला का तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होते देख कर एसडीएम को पत्र लिख कर अपने अधिकार क्षेत्र सम्बंधित विकासखण्ड के बीईओ से आवश्यक चर्चा कर एसआईआर कार्य के कारण तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होने वाले समस्त शा.प्रा.शालाओ का जानकारी मंगा कर उन शालाओं में तालाबंदी नही होने देने समीपस्थ शा.पू.मा.वि. के एक शिक्षक को तत्कालिक रुप से उन शालाओ का संचालन करने जिम्मेदारी सौंपने आदेश जारी करवाने की मांग…
🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ …
HKP24News Online News Portal