सुनिल कुमार बर्मन(Editer In Chiefe hkp24news.com)
मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।स्थानीय थाना परिसर में रविवार 17 मार्च होली को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।बैठक मे गणमान्य नागरिको सहित अंचल के नेता गण उपस्थित हुए।जहां बैठक का अध्यक्षता थाना प्रभारी मोहम्मद तारिफ हरीश ने किया।विशेष रुप से तहसीलदार बैठक मे उपस्थित हुई थी।बैठक में सभी गण मान्य नागरिको नेताओ ने अपनी बारी-बारी से अपना विचार सभी के प्रति रखा।थाना प्रभारी मोहम्मद तारिफ हरीश ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पर्व के दौरान पुलिस पूरी सक्रियता के साथ काम करेगी। किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।आगे कहा कि किसी को भी बगैर उसकी इच्छा के रंग अभी नहीं लगाया जाए।किसी भी तरह के गलत मैसेज को ना फैलायें, जिससे अशांति ना फैले। उन्होंने आगे कहा यह होली का पर्व सभी अंचलवासी से मिल जूल कर शांति पूर्ण ढंग से मनाए।इस मौके पर गणमान्य नागरिको सहित क्षेत्र के नेता गण उपस्थित थे।