Breaking News

रायपुर-सीजी बोर्ड के नतीजे 10 मई तक,मार्च के अंंतिम सप्ताह से मूल्यांकन…

रायपुर(एचकेपी 24 न्यूज)।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षा 2019 के परिणाम इस बार 10 मई तक आएंगे। परीक्षाओं का सिलसिला मार्च अंतिम तक चलेगा। आखिरी सप्ताह से ही कॉपियों का मूल्यांकन शुरू कर दिया जाएगा। कॉपियों के मूल्यांकन के लिए माशिमं ने जिला शिक्षा अधिकारियों से विषयवार 20 हजार मूल्यांकनकर्ताओं की मांग की है। इस साल चूंकि लोकसभा चुनाव के कारण कुछ शिक्षक चुनावी ड्यूटी में हैं, लिहाजा परिणाम प्रभावित न हो इसके लिए माशिमं फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। माशिमं की पहली प्राथमिकता में कक्षा12वीं है। अधिकारियों के मुताबिक कक्षा 12वीं के परिणाम जल्द घोषित करने का दबाव रहता है, क्योंकि 12वीं के बाद उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने वाले युवाओं को कॉलेजों में दाखिला लेना पड़ता है। बारहवीं के परिणाम पहले जारी करने की कोशिश होगी।माशिमं पिछले साल की तरह इस साल भी स्टेपवाइज मार्किंग सिस्टम से मूल्यांकन करेगा। हर लाइन पर स्टेप-बाई-स्टेप मार्किंग होगी। परीक्षार्थियों को मार्किंग सिस्टम का फायदा मिलेगा। गौरतलब है कि 10वीं की परीक्षा एक मार्च से 23 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा दो मार्च से 29 मार्च तक चलेगी। 10वीं में नियमित तीन लाख 88 हजार 320, प्राइवेट सात हजार 666 परीक्षार्थी और 12वीं में नियमित दो लाख 62 हजार 491, प्राइवेट नौ हजार 627 और 12वीं वोकेशनल में 1928 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।खेलकूद समेत अन्य गतिविधियों में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए माशिमं बोनस अंक देगा। माशिमं ने 31 मार्च तक इन परीक्षार्थियों की सूची देना अनिवार्य किया है। बोर्ड परीक्षाओं में एनसीसी में मावलंकर शूटिंग कैंप, थलसेना कैंप, वायुसेना, नौसेना कैंप में सफलतापूर्वक हिस्सा लेकर प्रमाणपत्र हासिल करने वाले छात्रों को 15 अंक व डीकैट कैंपों तक पहुंचने वाले छात्रों को 10 अंक बोनस के रूप में दिए जाएंगे। खेलकूद में राज्य स्तर पर 10, राष्ट्रीय स्तर पर 15 और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 20 अंक, एनसीसी में आरडी परेड, मावलंकर शूटिंग, वायु सैनिक, नौसेना कैम्प और थल सेना कैम्प के लिए 15 अंक, डी कैट में 10 अंक, एनएसएस में आरडी परेड में 15 अंक मिलेंगे।स्काउट व गाइड में राज्यपाल स्तर पर 10 अंक, राष्ट्रपति स्तर पर 15 अंक मिलेंगे। इसी तरह साक्षर भारत कार्यक्रम अनुदेशक के तहत अनुदेशक, जिन्होंने 10 असाक्षरों को बेसिक प्राइमरी व 10 असाक्षरों को क और ख श्रेणी से उत्तीर्ण कराया है, उन्हें भी बोनस के तौर पर 10 अंक दिया जाता है। नये सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …