जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)।भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रक्रिया में दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए मतदान केन्द्रों को उनके अनुकूल बनाने के लिए अनेक सुविधाएं मुहैया करा रही है। आयोग के निर्देशानुसार जांजगीर-चांपा जिले के 6 हजार 994 दिव्यांग मतदाताओं को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, अस्थिबाधित व अन्य प्रकार के दिव्यांगों को मतदान केन्द्र में अनुकुल सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।समाज कल्याण विभाग के उप संचालक टीपी भावे ने बताया कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों में व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। जहां एक से अधिक मतदान केन्द्र एक ही परिसर में हैं वहां एक व्हीलचेयर पंचायत विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है। कलेक्टर के निर्देश पर सभी मतदान केन्द्रों में रैम्प की व्यवस्था भी की गई है। इसी प्रकार जिन मतदान केन्द्रों में दृष्टिबाधित मतदाता होंगे, वहां ब्रेललिपि में तैयार की गई डमी मतपत्र और मतदाता पर्ची उपलब्ध रहेगी। मूक बधिर दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान में सहायक वीडियो क्लिप उपलब्ध करवाया जाएगा साथ ही सांकेतिक भाषा का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अस्थि बाधित दिव्यांगों को घर से मतदान केन्द्र तक लाने के लिए वाहन की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लाइन में नहीं लगना होगा। उन्हें एस्कार्ट आफिसर द्वारा मतदान केन्द्र में सीधे प्रवेश करवाया जाएगा। एनसीसी व एनएसएस के छात्रों को दिव्यांगों की सहायता के लिए तैनात किया जाएगा। दिव्यांग हेल्प डेस्क व मतदाता सुविधा केन्द्र की व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए हैं।जिले में सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 6 हजार 994 दिव्यांग मतदाता मतदाता सूची में शामिल है। इनमें अकलतरा विधानसभा क्षेत्र में 1263, पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1157, सक्ती विधानसभा क्षेत्र में 1451, जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में 943, चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र में 897 और जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र में 1283 दिव्यांगत मतदाता हैं।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …