रायपुर(एचकेपी 24 न्यूज)।4 आईएएस अफसरों के प्रभार में बदलाव कर दिया गया है. इस संबंध में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से आदेशनुसार सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह के हस्ताक्षरित आदेश जारी हुआ है.आईएएस निरंजन दास (भारतीय प्रशासनिक सेवा 2003) प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम तथा अतिरिक्त प्रभार नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन एवं प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन को केवल नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है.भुवनेश यादव (भारतीय प्रशासनिक सेवा 2006) विशेष सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ साथ प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.भीम सिंह (भारतीय प्रशासनिक सेवा 2008) संचालक, कृषि तथा अतिरिक्त प्रभार अपर आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा संचालक ग्रामीण आवास एवं गन्ना आयुक्त को आयुक्त मनरेगा के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक कृषि संचालक ग्रामीण आवास एवं गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.भीम सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा द्वारा आयुक्त का पदभार ग्रहण करने के दिनांक से आयुक्त मनरेगा के पद को राज्य शासन भारतीय प्रशासनिक सेवा वेतन नियमावली के नियम के तहत प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है.भीम सिंह द्वारा आयुक्त का कार्यभार ग्रहण करने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सचिव सहकारिता विभाग सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होगी शेष प्रभार यथावत रहेगा.सत्यनारायण राठौर (भारतीय प्रशासनिक सेवा 2008) उप सचिव, मंत्रालय को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के पद पर पदस्थ किया गया है. सत्य नारायण राठौर द्वारा नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन का पदभार ग्रहण करने की दिनांक से आयुक्त के पद को राज्य शासन भारतीय प्रशासनिक सेवा वेतन नियमावली 2016 के नियम-12 के तहत प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है.
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …