Breaking News

रायपुर-बीएड,डीएलएड समेत अन्य प्रवेश परीक्षा के लिए कैलेंडर जारी…

रायपुर(एचकेपी 24 न्यूज)।राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए व्यापमं से प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) 2 मई को होगी। जबकि प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) 30 मई को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षाओं को लेकर व्यापमं से कैलेंडर जारी किया गया है। इसके तहत 2 मई से 23 जून तक प्रवेश परीक्षा होगी। इस बीच व्यापमं से 11 शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।आवेदन की प्रक्रिया इसी महीने से होगी शुरू
प्रवेश परीक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया इसी महीने से शुरू होगी। व्यापमं से इसके लिए सूचना जारी की गई है। अधिकारियों का कहना है कि शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले के लिए मई से परीक्षा शुरू नहीं  होने पर परेशानी आएगी। इसलिए पिछले साल की तरह इस साल भी मई से जून तक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया इसी महीने से शुरू हो रही है।पीईटी और पीपीएचटी सबसे पहले
सबसे पहले पीईटी और पीपीएचटी आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए 7 अप्रैल तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। सभी 11 प्रवेश परीक्षाएं मंगलवार और शुक्रवार को आयोजित की जाएगी।पीएटी के लिए मिले थे ज्यादा आवेदन व्यापमं से आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं में पिछले कुछ बरसों में सबसे अधिक आवेदन पीएटी के लिए मिले थे। एग्रीकल्चर से संबंधित स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम की डिमांड पिछले कुछ बरसों से बनी है। पिछली बार पीएटी के लिए व्यापमं को करीब 50 हजार आवेदन मिले थे। बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए 45 हजार और डीएलएड के लिए करीब 40 हजार आवेदन मिले थे। इस बार भी इन कोर्स की डिमांड रहने की संभावना है।

इन तारीखों पर होगी व्यापमं की प्रवेश परीक्षाएं
कोर्स परीक्षा की तारीख  आवेदन की तारीख

पीईटी 2 मई  19 मार्च से

पीपीएचटी 2 मई  19 मार्च

पीपीटी 9 मई  26 मार्च
एमसीए 9 मई  26 मार्च

पीएटी 30 मई  29 मार्च

प्री-बीएड  7 जून  5 अप्रैल

प्री-डीएल.एड 7 जून  5 अप्रैल

बीएससी नर्सिंग 16 जून  9 अप्रैल

बीए, बीएससी बीएड 16 जून 9 अप्रैल

एमएससी नर्सिंग  23 जून  9 अप्रैल
पोस्ट बेसिक नर्सिंग 23 जून 9 अप्रैल

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सक्ती:- हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ हिन्देश कुमार यादव का औचक दौरा में शा.प्रा.शाला इंदिरा आवास सेरो(मालखरौदा) में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक शिक्षक का बूथ लेवल आफिसर आफिसर एवं अभिहित अधिकारी दोनों शिक्षको का एसआईआर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगने के कारण शाला का तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होते देख कर एसडीएम को पत्र लिख कर अपने अधिकार क्षेत्र सम्बंधित विकासखण्ड के बीईओ से आवश्यक चर्चा कर एसआईआर कार्य के कारण तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होने वाले समस्त शा.प्रा.शालाओ का जानकारी मंगा कर उन शालाओं में तालाबंदी नही होने देने समीपस्थ शा.पू.मा.वि. के एक शिक्षक को तत्कालिक रुप से उन शालाओ का संचालन करने जिम्मेदारी सौंपने आदेश जारी करवाने की मांग…

🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ …