रायगढ(एचकेपी 24 न्यूज)।सारंगढ़ के मोना मॉडर्न स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के एक छात्र ने बोर्ड परीक्षा से बचने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। हालांकि, मामला पुलिस थाना पहुंचने के बाद क्लियर हो गया।रिसोरा में रहने वाले एक छात्र ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे जब वह बाजार में सब्जी लेने गया था तब 6 अपहरणकर्ताओं ने उसके नाक पर स्प्रे डाला और अपहरण कर लिया। डेढ़ बजे जब उसे होश आया तो वह सराईपाली में था। चार लोग ढाबे में खाना खाने उतरे तो वह कार की खिड़की का कांच तोड़कर भाग निकला।छात्र ने शिकायत में यह भी लिखा कि जब वह भागने लगा तब अपहरणकर्ताओं ने चाकू फेंककर उस पर हमला किया। इससे उसकी जींस फट गई। घरवालों को भी उसने अपनी बातों में ले लिया। छात्र के पिता ने भी अपहरण की कहानी को सच मान लिया। हालांकि बाद में पुलिस की जांच में अपहरण की कहानी झूठी साबित हुई है। सरिया के थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने कहा कि परीक्षा चल रही है इसलिए छात्र ने अपहरण की झूठी कहानी बनाई है।छात्र के द्वारा बनाई गई काल्पनिक कहानी इतनी सधी हुई है कि क्षेत्र में हर कोई इस कहानी को सच मान रहा है। यहां तक कि क्षेत्र के संकुल समन्वयक ने अलर्ट जारी कर दिया है। सोशल मीडिया में यह मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है कि मानव तस्करों ने 12वीं कक्षा के छात्र को अपहरण कर लिया था। चाकू से हमला किया गया है। चोट आई है, इसलिए सावधानी बरतें।छात्र ने कहा कि जब उसे होश आया तो उसके दोनों हाथ बंधे हुए थे। इसके बाद भी उसने जेब से मोबाइल को बाहर निकाल लिया। इसके बाद उसने मोबाइल को मुंह तक लाया और जीभ से पैटर्न लॉक खोला। लॉक खुलने के बाद उसने बिलासपुर में रहने वाली अपनी दीदी को गूगल वॉइस मैसेज किया। इसके बाद उसने वाहन की खिड़की खोली और वहां से भाग गया। छात्र की इन बातों को सुनने के बाद पुलिस की उलझन बढ़ गई। उन्होंने क्रॉस क्वेश्चन किया तो छात्र कोई जवाब नहीं दे पाया। और बाद में स्वीकार कर लिया कि उसने झूठी कहानी बनाई है।ऐसे मामलों में कार्रवाई करना जरूरी है। इसलिए पुलिस तत्काल एफआईआर करने के पक्ष में थी। लेकिन छात्र के गोल-मोल बयान से पुलिस की उलझन बढ़ रही थी। पुलिस ने कुछ गांव वालों को बुलाया और उनसे छात्र के बारे में पूछताछ की। गांव वालों ने कहा कि छात्र पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है। इसलिए कुछ भी कार्रवाई करने से पहले पुलिस को मामले की तस्दीक कर लेनी चाहिए। ऐसे में पुलिस ने एफआईआर नहीं किया।इस बारे मे सरिया थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने कहा कि अब तक की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि परीक्षा से बचने के लिए छात्र ने अपहरण की काल्पनिक कहानी बनाई है। अपहरण जैसी कोई बात नहीं। पहले हम एफआईआर करने वाले थे लेकिन जब उसका बयान लिया गया तो उसने गोल-मोल जवाब दिया। कुछ गांव वाले भी कहानी को झूठा बता रहे हैं।
Check Also
डभरा :- पुटीडीह धान खरीदी केन्द्र प्रभारी औसतन एक से डेढ़ किलोग्राम अधिक धान का वजन तौल करवा कर किसानो का कर रहा आर्थिक रुप से शोषण..पूर्व में किसानों का तौल कर खरीदी किए गए अधिक वजन धान को धान खरीदी केन्द्र प्रभारी से रिकवरी कर किसानो को वापसी करवाने के साथ ही धान खरीदी केन्द्र प्रभारी के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने जनशिकायत निवारण विभाग,कलेक्टर,एसडीएम,जिला खाद्य अधिकारी एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं को लिखा पत्र…
🔊 Listen to this डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।पुटीडीह धान खरीदी केन्द्र प्रभारी औसतन एक से डेढ़ …
HKP24News Online News Portal