Breaking News

रायगढ-सारंगढ के 12वीं कक्षा का छात्र ने बोर्ड परीक्षा से बचने के लिए रची अपहरण की झूठी कहानी…

रायगढ(एचकेपी 24 न्यूज)।सारंगढ़ के मोना मॉडर्न स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के एक छात्र ने बोर्ड परीक्षा से बचने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। हालांकि, मामला पुलिस थाना पहुंचने के बाद क्लियर हो गया।रिसोरा में रहने वाले एक छात्र ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे जब वह बाजार में सब्जी लेने गया था तब 6 अपहरणकर्ताओं ने उसके नाक पर स्प्रे डाला और अपहरण कर लिया। डेढ़ बजे जब उसे होश आया तो वह सराईपाली में था। चार लोग ढाबे में खाना खाने उतरे तो वह कार की खिड़की का कांच तोड़कर भाग निकला।छात्र ने शिकायत में यह भी लिखा कि जब वह भागने लगा तब अपहरणकर्ताओं ने चाकू फेंककर उस पर हमला किया। इससे उसकी जींस फट गई। घरवालों को भी उसने अपनी बातों में ले लिया। छात्र के पिता ने भी अपहरण की कहानी को सच मान लिया। हालांकि बाद में पुलिस की जांच में अपहरण की कहानी झूठी साबित हुई है। सरिया के थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने कहा कि परीक्षा चल रही है इसलिए छात्र ने अपहरण की झूठी कहानी बनाई है।छात्र के द्वारा बनाई गई काल्पनिक कहानी इतनी सधी हुई है कि क्षेत्र में हर कोई इस कहानी को सच मान रहा है। यहां तक कि क्षेत्र के संकुल समन्वयक ने अलर्ट जारी कर दिया है।  सोशल मीडिया में यह मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है कि मानव तस्करों ने 12वीं कक्षा के छात्र को अपहरण कर लिया था। चाकू से हमला किया गया है। चोट आई है, इसलिए सावधानी बरतें।छात्र ने कहा कि जब उसे होश आया तो उसके दोनों हाथ बंधे हुए थे। इसके बाद भी उसने जेब से मोबाइल को बाहर निकाल लिया। इसके बाद उसने मोबाइल को मुंह तक लाया और जीभ से पैटर्न लॉक खोला। लॉक खुलने के बाद उसने बिलासपुर में रहने वाली अपनी दीदी को गूगल वॉइस मैसेज किया। इसके बाद उसने वाहन की खिड़की खोली और वहां से भाग गया। छात्र की इन बातों को सुनने के बाद पुलिस की उलझन बढ़ गई। उन्होंने क्रॉस क्वेश्चन किया तो छात्र कोई जवाब नहीं दे पाया। और बाद में स्वीकार कर लिया कि उसने झूठी कहानी बनाई है।ऐसे मामलों में कार्रवाई करना जरूरी है। इसलिए पुलिस तत्काल एफआईआर करने के पक्ष में थी। लेकिन छात्र के गोल-मोल बयान से पुलिस की उलझन बढ़ रही थी। पुलिस ने कुछ गांव वालों को बुलाया और उनसे छात्र के बारे में पूछताछ की। गांव वालों ने कहा कि छात्र पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है। इसलिए कुछ भी कार्रवाई करने से पहले पुलिस को मामले की तस्दीक कर लेनी चाहिए। ऐसे में पुलिस ने एफआईआर नहीं किया।इस बारे मे सरिया थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने कहा कि अब तक की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि परीक्षा से बचने के लिए छात्र ने अपहरण की काल्पनिक कहानी बनाई है। अपहरण जैसी कोई बात नहीं। पहले हम एफआईआर करने वाले थे लेकिन जब उसका बयान लिया गया तो उसने गोल-मोल जवाब दिया। कुछ गांव वाले भी कहानी को झूठा बता रहे हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सक्ती:- हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ हिन्देश कुमार यादव का औचक दौरा में शा.प्रा.शाला इंदिरा आवास सेरो(मालखरौदा) में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक शिक्षक का बूथ लेवल आफिसर आफिसर एवं अभिहित अधिकारी दोनों शिक्षको का एसआईआर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगने के कारण शाला का तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होते देख कर एसडीएम को पत्र लिख कर अपने अधिकार क्षेत्र सम्बंधित विकासखण्ड के बीईओ से आवश्यक चर्चा कर एसआईआर कार्य के कारण तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होने वाले समस्त शा.प्रा.शालाओ का जानकारी मंगा कर उन शालाओं में तालाबंदी नही होने देने समीपस्थ शा.पू.मा.वि. के एक शिक्षक को तत्कालिक रुप से उन शालाओ का संचालन करने जिम्मेदारी सौंपने आदेश जारी करवाने की मांग…

🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ …