Breaking News

मालखरौदा-बदहाल हालत से निराश दुखी पालको ने युवा सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश यादव से कहा भगवान भी आ जाएगा,तो हमारे गांव परसाडीह के स्कूल का बदहाल हालत को नही सुधार पाएगा,हिन्देश ने स्कूली बच्चो से पूछा-आप सभी बच्चे मेरे साथ हो?बच्चो ने एक स्वर मे कहा हम सभी छात्र-छात्रा आपके साथ है..हिन्देश ने कहा तो आप सभी बच्चे रुपी भगवान का साथ मिलने से शास.प्राथ.शाला एंव शास.पूर्व माध्य.शाला का तस्वीर बहुंत जल्द बदलवाएंगे…प्रशासनिक अधिकारियो एंव शिक्षको से चर्चा कर बच्चो के हित मे दो सप्ताह के भीतर हिन्देश ने परसाडीह के प्रायमरी एंव मिडिल स्कूल का बदलवा दी तस्वीर…..पहले बदहाल नजर आने वाला प्रायमरी एंव मिडिल स्कूल,अब रंग-रोंगन होने पश्चात् नया-नया स्कूल सा नजर आने लगा,कक्ष अन्दर पडे टूटे कुर्सियो के स्थान पर अब नए-नए कुर्सी उपलब्ध…हिन्देश के हस्तक्षेप प्रयास से स्कूल मे बच्चो का उपस्थिति लगातार बढा…पहले और अब मे क्या-क्या बदलाव प्रायमरी एंव मिडिल स्कूल में आया?विस्तार से जानने के लिए पढिए hkp24news.com की पूरी खबर…..

मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।कुछ समय पूर्व बदहाल हालत से निराश दुखी पालको ने युवा सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश यादव से कहा भगवान भी आ जाएगा,तो हमारे गांव परसाडीह के स्कूल का बदहाल हालत को नही सुधार पाएगा।उनके भावना दुख को महसूस कर श्री यादव ने स्कूली बच्चो से पूछा कि आप सभी बच्चे मेरे साथ हो?बच्चो ने एक स्वर मे कहा हम सभी छात्र-छात्रा आपके साथ है..उसके पश्चात् श्री यादव ने कहा आप सभी बच्चे रुपी भगवान का साथ मिलने से शास.प्राथ.शाला एंव शास.पूर्व माध्य.शाला का तस्वीर बहुंत जल्द बदलवाएंगे।वही प्रशासनिक अधिकारियो एंव शिक्षको से चर्चा कर बच्चो के हित मे दो सप्ताह के भीतर श्री यादव ने परसाडीह के प्रायमरी एंव मिडिल स्कूल का तस्वीर बदलवा दिया।

पहले बदहाल नजर आने वाला प्रायमरी एंव मिडिल स्कूल,अब रंग-रोंगन होने पश्चात् नया-नया स्कूल सा नजर आने लगा है।वही कक्ष अन्दर पडे टूटे कुर्सियो के स्थान पर अब नए-नए कुर्सी उपलब्ध हो गया है।पहले के तुलना मे अभी स्कूल में बहुंत सारे बदलाव हुआ है।वर्तमान मे हुए बदलाव से बच्चे बहुंत प्रसन्न है।पहले प्रायमरी एंव मिडिल स्कूल का स्थिति बेहद दयनीय था।जब से श्री यादव उन स्कूल का दौरा कर रहे है।तब से लगातार स्कूल मे बदलाव आ रहा है।पहले स्कूल मे बच्चो का उपस्थिति कम था।अब उपस्थिति भी बढ गया है।स्कूल में पढ़ने वाले नौनिहाल भी बड़े उत्साह के साथ नियमित रूप से स्कूल पहुंचते हैं। उनमें पढ़ाई का स्तर बढ़ गया है।

स्कूल का रंगरोगन एंव स्कूल में आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने से नौनिहालों में जबरदस्त उत्साह है।परसाडीह के प्राथमिक शाला में कुल करीब 119 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। वही पूर्व माध्यमिक शाला में करीब 51 छात्र-छात्राए अध्ययनरत् है।पूर्व में अधिकांश छात्र स्कूल आने में मनमर्जी चलती थी।लेकिन जब से श्री यादव ने इस स्कूल का दौरा कर रहे है। तब से इस स्कूल के न सिर्फ बच्चों की दिशा ही बदल गई,बल्कि इस स्कूल का स्तर लगातार ऊंचा हो रहा है।इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अब साफ सुथरे नजर आते हैं।अब उनमें पढ़ाई के प्रति नजरिया भी बदल गया है। अब वे न सिर्फ नियमित रूप से स्कूल आते हैं, बल्कि घरों में भी नियमित रूप से पढ़ाई करने लगे हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …