रायगढ(एचकेपी 24 न्यूज)।शासन ने 26 फरवरी को शिक्षा विभाग में 43 डीईओ और प्राचार्यों का तबादला सूची जारी किया था। रायगढ़ के डीईओ आरपी आदित्य का नारायणपुर तबादला किया गया था। उनकी जगह नारायणपुर डाइट के डीईओ मनींद्र श्रीवास्तव को रायगढ़ डीईओ बनाया गया था। जो पहले भी रायगढ़ के डीईओ रह चुके हैं। शासन के आदेश के बाद नए डीईओ मनींद्र श्रीवास्तव ने ड्यूटी ज्वॉइन कर ली है। वहीं डीईओ आरपी आदित्य ने हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर लेकर अपना ट्रांसफर रुकवा लिया है। उनका कहना है कि शासन ने गलत नीति अपनाई है।दोनों अधिकारियों को म्युचुअल ट्रांसफर की तरह एक दूसरे के स्थानों पर पदस्थ किया गया। मनींद्र श्रीवास्तव ने रायगढ़ में चार्ज ले लिया। जबकि आरपी आदित्य हाईकोर्ट पहुंच गए। उनका कहना है कि हाईकोर्ट से आदेश की कापी मिल चुकी है। अब यहीं रहेंगे। इधर शासन के आदेश पर नए डीईओ ने भी ड्यूटी ज्वाइन कर लिया है। इस तरह अब एक ही दफ्तर में दो डीईओ हो गए हैं। वहीं गुरुवार को शिक्षा विभाग में दो डीईओ होने से गहमागहमी बनी रही।जिले में दो डीईओ के होने से स्टाफ इस असमंजस में हैं कि वे हस्ताक्षर किससे करवाएं। नया बजट सत्र है। कई वित्तीय काम के लिए डीईओ का हस्ताक्षर लगेगा। लेकिन कर्मचारी किस डीईओ से हस्ताक्षर कराए अब तक क्लियर नहीं है। वहीं दो डीईओ के होने से काम भी प्रभावित हो रहा है। इन सब के बीच सामान्य लेटर में पुराने डीईओ का हस्ताक्षर करवाया जा रहा है।जल्द ही दोनों कलेक्टर यशवंत कुमार से मिलने उनके चेंबर में जाएंगे। वहां फैसला होगा कि अब आगे क्या करना है। डीईओ मनींद्र श्रीवास्तव बीमार चल रहे हैं। सप्ताह में दो बार उनका डायलिसिस होता है। इस लिहाज से वे रायगढ़ में ही रहने के मूड में हैं। जबकि डीईओ आरपी आदित्य कोर्ट का हवाला देकर रायगढ़ छोड़ने के पक्ष में नहीं हैं।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …