मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।स्थानीय जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत पोता में पदस्थ सचिव पर प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में गड़बड़ी का आरोप लगा था। मामले में उसे दोषी करार दी गयी।मिली जानकारी अनुसार सचिव शत्रुघ्न साहू के विरुद्ध प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राही को व्यक्तिगत द्वेष व भेदभावपूर्ण अपात्र सूची में डालने के संबंध में शासन प्रशासन तक शिकायत पहुंची थी। इस मामले की जांच मालखरौदा के जनपद सीईओ से कराई गई। जांच प्रतिवेदन में जनपद सीईओ ने ग्राम पोता के कृष्ण कुमार सतनामी को प्रधानमंत्री आवास के लिए अपात्र करते हुए शिकायतकर्ता महेश कुमार सारथी को आवास प्रदान करने एवं गलत व्यक्ति मृतक के स्थान पर पंजीकृत संतोषी बाई केंवट से प्रथम किस्त की राशि वसूलने की अनुशंसा की। जांच प्रतिवेदन में यह भी कहा गया कि ग्राम पंचायत पोता के सचिव शत्रुघ्न साहू द्वारा संतोषी बाई को प्रदाय प्रथम किस्त की राशि 35000 रुपए की वसूली कर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत इलाहाबाद बैंक शाखा मालखरौदा में संचालित खाता क्रमांक 5039 4827267 में 27 अगस्त 2018 को जमा किया गया है। जांच अधिकारी ने इस प्रकरण में ग्राम पंचायत सचिव शत्रुघ्न साहू को प्रथम दृष्टया दोषी बताया। जांच प्रतिवेदन के आधार पर दोषी पंचायत सचिव शत्रुघ्न साहू को 26 फरवरी को आदेश जारी कर निलंबित कर जनपद पंचायत मालखरौदा में अटैच किया गया है।जिसका खबर के पत्र को गांव के चौक चौराहे एंव दुकानो के दरवाजा पर चस्पा की गयी है।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …