Breaking News

नई दिल्ली:-भारत-पाक में तनाव से चिंतित रूस बोला- मसले का राजनीतिक हल निकालें

नई दिल्ली(एचकेपी 24 न्यूज)।जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की प्रतिक्रिया से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है. रूस ने दोनों देशों के बीच तनाव की इस स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है और संयम बरतने को कहा है. रूस ने  भारत और पाकिस्तान को अपनी समस्या का राजनीतिक और राजनयिक तरीके से हल करने की सलाह दी है. दूसरी ओर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज चीन में रूस और चीन के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की और उन्हें ताजा हालात की जानकारी दी.

रूसी विदेश मंत्रालय के सूचना विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘हम मित्र देशों भारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर बढ़ते तनाव को लेकर चिंतित हैं. हम चाहते हैं कि दोनों देश संयम बरतें और मौजूदा समस्या राजनीतिक और रायनयिक तरीके से हल करने के प्रयासों को आगे बढ़ाएं. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा है कि रूस नई दिल्ली और इस्लामाबाद की आतंक विरोधी क्षमता बढ़ाने में मदद करने के लिए तैयार है.

इससे पहले चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने भारत-पाक के बीच सीमा पर तनाव बढ़ने के मद्देनजर  कहा कि ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तान ने कहा है कि उसने भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया है और भारतीय पायलटों को पकड़ लिया है. उन्होंने कहा कि चीन का रूख स्पष्ट है. हम आशा करते हैं कि भारत और पाकिस्तान दोनों संयम बरतेंगे और बातचीत को प्रोत्साहित करने वाले कदम उठाएंगे. दोनों देश दक्षिण एशिया में स्थाई शांति एवं स्थितरता के लिए प्रयास करेंगे.

वहीं फ्रांस ने भी भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील की थी ताकि सैन्य टकराव के किसी भी जोखिम को टाला जा सके और क्षेत्र में सामरिक स्थिरता की रक्षा की जा सके. इसके साथ ही फ्रांस ने भारत की जवाबी कार्रवाई को सही मानते हुए कहा था कि फ्रांस सीमा पार आतंकवाद से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की भारत के औचित्य को मान्यता देता है और पाकिस्तान से अपने भूभाग में स्थापित आतंकवादी समूहों को खत्म करने को कहता है.

गौरतलब है कि मंगलवार सुबह तड़के भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना के विमान ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की जिसका भारतीय वायुसेना की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया गया. लेकिन भारत के इस जवाबी हमले में एक लड़ाकू विमान पाकिस्तान ने नष्ट कर दिया और वायुसेना के फाइटर पायलट को पकड़ लिया.

ऐसी परिस्थिति में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने की आशंका है. क्रिया और प्रतिक्रिया के इस दौर में अतंरराष्ट्रीय समुदाय की कोशिश है कि दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को खत्म किया जाए. लिहाजा दुनिया के बड़े देशों की तरफ से दोनों देशों को संयम बरतने की सलाह दी जा रही है.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …