मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।युवा सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश कुमार यादव मंगलवार 26 फरवरी को मुक्ता के केनाभांठा मुहल्ला पहुंचे थे।जहां संचालित होने वाला शाप्रावि में अध्ययनरत् विद्यार्थियो से मुलाकात कर चर्चा किया।वहां अध्ययनरत् विद्यार्थियो ने अपने मुहल्ला के आंगनबाडी केन्द्र का नही खुलने के कारण होने वाला समस्याओ के बारे में जानकारियां दिया।विद्यार्थियो ने श्री यादव से कहा कि हमारे केनाभांठा मुहल्ला का आंगनबाडी केन्द्र नही खुलता है।जिसके कारण हमारे घर के छोटे-छोटे बच्चो को आंगनबाडी केन्द्र का लाभ नही मिल पा रहा है।उन बच्चो का कुपोषण के शिकार होने का संभावना बने रहता है।
इस तरह से बच्चो ने अपने मुहल्ला के आंगनबाडी केन्द्र सम्बंधित समस्या के बारे मे जानकारियां दिया।उनके बातो को गंभीरता से सुन कर श्री यादव ने कहा कि आप लोगो के मुहल्ला का अनुपयोगी पडे आंगनबाडी केन्द्र को उपयोगी बनवाने बच्चो को केन्द्र का लाभ दिलवाने हर संभव प्रयास करुंगा।वही केनाभांठा मुहल्ला के बच्चो को कुपोषण का शिकार होने से सुरक्षित बचाने का प्रयास की जाएगी।