नई दिल्ली(एचकेपी 24 न्यूज)।पाकिस्तान के भीतर भारतीय वायुसेना के हमले के कुछ ही घंटे बाद सेना ने मंगलवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की यह कविता ट्वीट की है।
‘क्षमाशील हो रिपु-समक्ष
तुम हुए विनीत जितना ही,
दुष्ट कौरवों ने तुमको
कायर समझा उतना ही।
सच पूछो, तो शर में ही
बसती है दीप्ति विनय की,
सन्धि-वचन संपूज्य उसी का जिसमें शक्ति विजय की।’
यह ट्वीट अतिरिक्त महानिदेशक, जन सूचना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया गया है।
HKP24News Online News Portal