Breaking News

रायपुर-नक्सलियों से मुठभेड़ में तीन जवान घायल

रायपुर(एचकेपी 24 न्यूज)।छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए हैं।

राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने यहां भाषा को बताया कि क्षेत्र के बीजापुर और सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले तथा तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलियों के बारे में सूचना के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोरबा बटालियन के जवानों, एसटीएफ और डीआरजी के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में भेजा गया था।

उन्होंने बताया कि जवानों का एक दल जब सुबह बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोटेलंका गांव के जंगल में था तब कोबरा बटालियन के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का जवान भोला कुमार घायल हो गया। भोला कुमार के पैर में गोली लगी है।

अधिकारियों ने बताया कि घायल जवान को जंगल से बाहर निकाला गया तथा बेहतर इलाज के लिए रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों का दल जब दोपहर बाद सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत डब्बामरका गांव के जंगल में था तब नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें डीआरजी के दो जवान सोढ़ी हिड़मा और सचिन यादव घायल हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों जवानों को हेलिकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …