श्रीनगर(एचकेपी 24 न्यूज)। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पिछले सप्ताह हुई मुठभेड़ में घायल एक सैनिक की मौत हो गई। एक रक्षा अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार पुलवामा में 12 फरवरी को आतंक रोधी अभियान में घायल नायक संदीप कुमार ने मंगलवार को यहां 92 बेस हॉस्पीटल में दम तोड़ दिया।
इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था जबकि एक अन्य जवान शहीद हो गया था।
सेना ने बुधवार को यहां बादामीबाग में नायक कुमार को श्रद्धांजलि दी।
अधिकारी ने कहा कि सैनिक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक स्थल हरियाणा के फरीदाबाद भेजा गया है जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
HKP24News Online News Portal