वाराणसी(एचकेपी 24 न्यूज)।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले में जवानों की शहादत पर मंगलवार को कहा कि राष्ट्ररक्षा के लिए अपने स्वजनों को न्यौछावर करने वाले हर परिवार का रिण हम सभी पर हमेशा रहेगा ।
मोदी ने यहां 3000 करोड रुपये से अधिक राशि की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद जनसभा में भाषण की शुरूआत वाराणसी के वीर सपूत रमेश यादव को श्रद्धांजलि देने के साथ की ।
उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले मैं पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद वाराणसी के वीर सपूत रमेश यादव को आदरपूर्वक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ।’
मोदी ने कहा, ‘इस घडी में उनके परिवार के साथ काशी का हर व्यक्ति है, देश का हर नागरिक है । काशी की धरती से देश का प्रधान सेवक होने के नाते, उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधि होने के नाते मैं आप सभी की भावनाओं का भी प्रतिनिधि हूं ।’
प्रधानमंत्री ने दोहराया, ‘राष्ट्ररक्षा के लिए अपने स्वजनों को न्यौछावर करने वाले हर परिवार का ऋण हम सभी पर हमेशा हमेशा के लिए रहेगा । उनके इस रिण को चुकाने की शक्ति हम सभी को मिले, ये आशीर्वाद मैं बाबा विश्वनाथ से, मां गंगे से और आप सब भाइयों बहनों से मांगने आया हूं ।’
उन्होंने कहा कि आज स्वराज, स्वतंत्रता, स्वावलंबन और शौर्य के प्रतीक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती भी है और ‘मैं पूरे राष्ट्र को शुभकामनाएं देता हूं । शिवाजी महाराज ने अपने सुशासन से हमें वो पथ दिखाया था, जिस पर चलकर हम एक सशक्त राष्ट्र बन सकते हैं ।’