डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।शिक्षाविद हिन्देश कुमार यादव मंगलवार 19 फरवरी को साराडीह पहुंचे थे।जहां संचालित होने वाला शासकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत् विद्यार्थियो से श्री यादव ने मुलाकात कर चर्चा किया।इस दौरान कक्षा 4 थी पढने वाला बालक पंकज ने नम आंखो के साथ अपने मृत पिता जी को स्मरण कर भावुक होकर शिक्षाविद हिन्देश से कहा कि मेरा अलावा घर मे दो बहन है,पिता जी का मृत्यु हो गया है,माता जी पर हम तीनो के जीवन बेहतर बनाने का जिम्मेदारी है,आगे पढना चाहता हूं,देश का सेवा करने सेना मे जाने का सपना देखता हूं,लेकिन मन ही मन मन सोचता हूं,कि आगे पढ कर सेना मे जा पाऊंगा या मुझको पढाई को घर का आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण छोडने को ना पड जाए,कही सेना मे जाकर देश के सेवा करने का सपना कही सपना ही ना रह जाए, पढना चाहता हूं,सेना मे जाकर देश का सेवा करना चाहता हूं।इस तरह से पंकज ने अपना बात को रखा।जिसको गंभीरता से सुन कर शिक्षाविद हिन्देश ने कहा कि पंकज आपका पढाई आगे भी जारी रहेगा,हम आपको अगला शिक्षा सत्र 2019-20 में कक्षा पांचवी का विद्यार्थी के रुप मे आश्रम मे दाखिला करवाएंगे,आपको आगे पढाई जारी रखवाएंगे,सेना मे जाकर आपको देश का सेवा करना है,आपका सपना को हम हकीकत मे बदलवाएंगे।इस तरह के श्री यादव का बातो को सुन कर पंकज के मायुस चेहरा पर बदलाव स्पष्ट नजर आ रहा था।वही पंकज बहुंत खुश-खुश लगने लगा था।
HKP24News Online News Portal