मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।शिक्षाविद हिन्देश कुमार यादव सोमवार 18 फरवरी को पयसाडीह पहुंचे थे।जहां संचालित होने वाला शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत् विद्यार्थियो से मुलाकात किया।सभी विद्यार्थियो के समस्याओ से रुबरु हुए।वही विद्यार्थियो से श्री यादव ने कहा कि आप लोगो के विद्यालय को समस्यामुक्त बनाने प्रयास जारी है।आशा है,कि निरंतर प्रयास जारी रखने के परिणामस्वरुप आप विद्यार्थियो के विद्यालय को समस्यामुक्त बनाने सफल हो सकेंगे।वहां अध्ययनरत् विद्यार्थियो का श्री यादव ने अपना टैलेंट कैसे पहचानने,कैसे कर लक्ष्य प्राप्त करे,कैसे कर अपना अलग पहचान बनाए,आदर्श विद्यार्थी कैसे प्रयास कर बने टॉपिक पर महत्वपूर्ण जानकारियां देकर मनोबल बढाया।
HKP24News Online News Portal