डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।शिक्षाविद हिन्देश कुमार यादव शुक्रवार 15 फरवरी को खोंधर पहुंचे थे।जहां के मौहरीभांठा मुहल्ला के 3 वर्ष से 5 वर्ष तक के करीब 10 बच्चो ने श्री यादव से मुलाकात कर अपनी दुखडा बयां किया।बच्चो ने कहा कि हमारे मौहरीभांठा मुहल्ला मे आंगनबाडी केन्द्र नही है।जिसके कारण हमारे मुहल्ला का करीब 20 छोटे-छोटे बच्चे आंगनबाडी केन्द्र का लाभ पाने से वंछित हो रहे है।गांव मे जो आंगनबाडी केन्द्र भवन है।वह हमारे मुहल्ला से करीब 2 किमी दूर पर है।जहां हमारे मुहल्ला के बच्चे अनौपचारिक शिक्षा प्राप्त करने नही जाते है।अगर हमारे मुहल्ला मे आंगनबाडी केन्द्र नही खोला जाता है।उस स्थिति मे हम सभी बच्चो के कुपोषण का शिकार होने की संभावना बने रहेगा।हम छोटे-छोटे बच्चो के हित का ख्याल रख कर हमारे मुहल्ला मे आंगनबाडी केन्द्र खुलवाने बेहद जरूरी है।इस तरह से बच्चो ने अपना समस्या के बारे में श्री यादव को अवगत करवाया।बच्चो के बातो को गंभीरता से सुन कर श्री यादव ने कहा कि आप बच्चो के आंगनबाडी केन्द्र सम्बंधित समस्या को दूर करवाने मौहरीभांठा मे आंगनबाडी केन्द्र खुलवाने नियमानुसार हर संभव प्रयास करुंगा।बच्चो के आंगनबाडी केन्द्र सम्बंधित समस्या के बारे में श्री यादव ने कलेक्टर को अवगत करवाया।वही मौहरीभांठा मुहल्ला में आंगनबाडी केन्द्र भवन खुलवाने के लिए प्रशासनिक पहल करवाने का निवेदन किया।
HKP24News Online News Portal