डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।शिक्षाविद हिन्देश कुमार यादव मंगलवार 12 फरवरी को नदी तट पर स्थित ग्राम बगरैल पहुंचे थे।जहां संचालित होने वाला शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चो से मुलाकात कर चर्चा किया।इस दौरान कक्षख तीसरी मे पढने वाला बालक जगन्नाथ कुमार यादव ने नम आंखो से अपना दुखडा बताते हुए श्री यादव से कहा कि भैय्या बहुंत पढना चाहता हूं,अपना एक अलग पहचान बनाना चाहता हूं,पापा इस दुनिया मे रहे नही,मां पैर से विकलांग है,ठीक से चल नही पाती है,मेरा सपना कही सपना ही ना रह जाए,पढाई को कुछ दिवस पश्चात् छोड कर मजदूरी करने को ना पड जाए,मै पढना चाहता हूं,आपका साथ चाहता हूं।उस बालक के दुखडा को श्री यादव ने गंभीरता से सुन कर कहा कि जगन्नाथ आप आगे पढना चाहते है,तो आपको हम पढवाएंगे,आपका पढाई को छूटने नही देंगे।शिक्षा सत्र 2019-20 मे आपको कक्षा 4 थी पढने-लिखने बगरैल से बाहर किसी आश्रम सुविधा का लाभ दिलवाकर आपका भविष्य बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे।आपका सपना को हकीकत मे बदलवाने का पूरा प्रयास करेंगे।आपका पढाई-लिखाई को आगे जारी रखवाने हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।आपका पढाई-लिखाई को अभी किसी भी स्थिति मे छूटने नही देंगे।पढाई-लिखाई करने के उम्र मे आपको मजदूर नही बनने देंगे।श्री यादव के बातो को सुन कर जगन्नाथ भावुक चेहरा मे बदलाव स्पष्ट नजर आ रहा था।जगन्नाथ को लगने लगा कि उनका पढाई-लिखाई नही छूटेगा।आगे भी पढाई-लिखाई को जारी रख कर अपना सपना को हकीकत मे बदल सकेगा।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …