डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।ग्राम बघौद में आयोजित श्रीमद भागवत गीता महापुराण के पंचम दिवस शुक्रवार 7 फरवरी को श्री कृष्णा अवतार प्रशंग कार्यक्रम में अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेशाध्यक्ष एंव छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता धर्मगुरु युवराजगुरु इंजीनियरगुरु गुरु खुशवंत साहेब सम्मिलित हुए।सर्वप्रथम गुरु खुशवंत साहेब ने श्रीमद भागवत गीता पर श्रीफल भेंट किये।वही कथावाचक नंदन जी महाराज को इस पुनीत कथा वचन के लिए श्रीफल भेंट करते हुए प्रभु श्रीकृष्ण की लीलाओ का रसपान करवाने के लिए बधाई दिये।
आयोजक समिति द्वारा धर्मगुरु गुरु खुशवंत साहेब का श्रीफल भेंट कर सम्मान प्रदान किया। गुरु खुशवंत साहेब ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री कृष्णा भगवान के जन्म को लेकर अनोखी चमत्कार उनके अवतरण के पूर्व पूरा संसार जल मग्न हो गया था।उनके बारे में प्रकाश डालते हुए आगे कहा कि जब कोई पुण्य आत्मा की उत्त्पति होती है।तो प्रकृति भी उनका अनुशरण करने और उस पुण्य आत्मा की दर्शन हेतु आते है।वही कृत्य जब श्रीकृष्ण भगवान का अवतरण हुआ।तब देखने और सुनने को मिला था।ये प्रकृति का नियम है।इसे झुठला नही सकते है।श्रीकृष्णा का अवतरण ही कंश का सर्वनाश के लिए हुआ था।इसी लिए कभी मनुष्य को अभिमान नही करना चहिए।एक दिन अभिमान का सर्वनाश होता है मानस सेवा ही सबसे उत्तम सेवा है।इस बात को कहते हुए धर्मगुरु ने अपनी वाणी पर विराम देते हुए कार्यक्रम आयोजक को बधाई दिया।भागवत गीता में पहुंचे संकेत कांत सरपंच लटियाडिह,यशवंत चन्द्रा,प्रीतम कांत अग्रवाल, भागीरथी माहेश्वरी,विजय कुर्रे सरपंच सुखापाली,चन्द्रराम मिरी गोबराभाठा सरपंच,राजेश सरपंच केनापाली,रोहित बंजारे सरपंच घिवरा, प्रमोद कुर्रे, बृजेश बघेल, नरेंद्र कुर्रे,यशवंत गायकवाड़, ललित कुर्रे सहित श्रोतागण उपस्थित थे।जो श्रीकृष्ण जन्म सोहर गीत में मंत्र मुग्ध होकर झूमते नजर आ रहे थे।
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …