मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।शिक्षाविद हिन्देश कुमार यादव गुरुवार 7 फरवरी को नावापारा में संचालित होने वाला शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत् बच्चो से मुलाकात कर मोटिवेशनल क्लॉस लिया।जहां मोटिवेशनल क्लॉस में उपस्थित बच्चो से श्री यादव ने कहा कि अच्छी तरह से पढाई-लिखाई करने एक दिन-रात के 24 घण्टा का सदुपयोग करने बेहद जरुरी है।आप सभी बच्चो को स्कूल के 6 घण्टा के साथ घर में उपलब्ध 18 घण्टा का सदुपयोग करने अति आवश्यक है।वही समय का सदुपयोग करने एक समय-सारणी तैयार करना है।उस समय सारणी के अनुसार योजनाबध्द तरिका से पढाई-लिखाई करने चाहिए।इससे पढाई-लिखाई अच्छी तरह से हो पाएगा।श्री यादव ने आगे कहा कि समाजिक बुराईया नशा खोरी,बाल विवाह प्रथा,दहेज प्रथा,पारिवारिक हिंसा,भष्ट्राचार,बेरोजगारी एंव गरीबी को दूर करने आप सभी बच्चो को अपने-अपने स्तर पर जागरुकता लाने का प्रयास करना है।जन-जन को जागरुक कर समाजिक बुराईयां को जड से समाप्त करने मे सफल हो सकते है।वहां उपस्थित सभी बच्चो ने समाजिक बुराईयो को जड से खात्मा करने अपने-अपने स्तर पर प्रयास करने का संकल्प लिया।
HKP24News Online News Portal